Varanasi News: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिक्रूट आरक्षियों को दिया खास प्रशिक्षण

Varanasi News: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स को हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) की तर्ज पर तैयार किया गया है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 8 Aug 2025 8:20 PM IST
Varanasi News: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिक्रूट आरक्षियों को दिया खास प्रशिक्षण
X

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिक्रूट आरक्षियों को दिया खास प्रशिक्षण   (photo: social media )

Varanasi News: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वाराणसी में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 501 महिला रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उन्हें आधुनिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लिया और अधिकारियों को सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया।

एनपीए की तर्ज पर प्रशिक्षण, साइबर और फॉरेंसिक ज्ञान पर जोर

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स को हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सिर्फ कानून का ज्ञान देना नहीं, बल्कि प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को साइबर और फॉरेंसिक जैसे आधुनिक तकनीकों से भी लैस करना है।

संवाद के दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं के ज्ञान का मूल्यांकन भी किया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा कि अगर किसी नदी में कोई शव मिले, तो यह कैसे पता लगाया जाए कि उसकी मौत डूबने से हुई है या नहीं। इसी तरह, उन्होंने लटके हुए शव को आत्महत्या या हत्या के रूप में पहचानने के तरीकों पर भी जानकारी दी। पुलिस आयुक्त ने जोर देकर कहा कि आज के समय में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ये वैज्ञानिक जानकारी बेहद जरूरी है।

साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए, उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को "साइट्रेन" प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया, ताकि वे साइबर एक्सपर्ट बन सकें।

जनसेवा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर जोर

पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षुओं से उनकी दैनिक दिनचर्या और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी जनता के बीच एक आदर्श के रूप में देखे जाते हैं, इसलिए उनका आचरण, व्यवहार और पहनावा (टर्नआउट) उसी अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने जनसेवा की भावना जागृत करने का आह्वान किया और जोर देकर कहा कि वर्दी पहनने के साथ ही अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का दायित्व भी कई गुना बढ़ जाता है।

प्रशिक्षण में 'कमांड कंट्रोल' और 'चेन ऑफ कमांड' के महत्व पर भी विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में ये दोनों चीजें अनिवार्य हैं और प्रशिक्षुओं को इन्हें अपने कार्य व्यवहार में उतारना होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण उनके पूरे सेवाकाल की मजबूत नींव बनेगा।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन्स) ईशान सोनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!