×

होने वाला है 'बड़ा ऐलान'! भारत-अमेरिका के बीच ‘गेमचेंजर’ ट्रेड डील तैयार, चल रही है 'सीक्रेट बातचीत'

India-US Trade Deal: अगले 48 घंटों के अंदर इस अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया जा सकता है।

Priya Singh Bisen
Published on: 3 July 2025 4:01 PM IST
India-US Trade Deal
X

India-US Trade Deal (photo credit: social media)

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लंबे वक़्त से अटकी हुई ट्रेड डील पर बहुत जल्द बड़ा ऐलान हो सकता है। वाशिंगटन में दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है और सूत्रों द्वारा सामने आयी जानकारी के मुताबिक, अगले 48 घंटों के अंदर इस अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, भारत के व्यापार प्रतिनिधि अभी कुछ और दिन वाशिंगटन में ठहरेंगे ताकि डील से सम्बंधित सभी विवादित मुद्दों पर अंतिम सहमति संभव हो सके। यह डील 9 जुलाई से पहले पूरी करनी होगी, क्योंकि इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।

अमेरिका बना रहा है दबाव

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका भारतीय कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए ज्यादा बाजार पहुंच की मांग कर रहा है। लेकिन भारत के लिए यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील है क्योंकि इससे ग्रामीण आजीविका और खाद्य सुरक्षा स्पष्ट रूप से जुड़ी हुई है। भारत सरकार इन सेक्टर्स पर समझौता करने के पक्ष में नहीं है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के व्यापार प्रतिनिधियों ने साफ़ कर दिया है कि वे जेनेटिकली मॉडिफाइड मक्का, सोयाबीन, चावल और गेहूं जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत में टैरिफ कम करने को तैयार नहीं हैं।

ट्रंप का टैरिफ 'अल्टीमेटम' और भारत के लिए चुनौती

गौरतलब है कि इस साल 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘लिबरेश डे’ के दिन रेसिप्रोकल टैरिफ नीति ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जो देश अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाते हैं, अमेरिका भी उनके उत्पादों पर जवाबी शुल्क लागू करेगा। भारत को चेतावनी देते हुए ट्रंप ने 26% टैरिफ की धमकी दी थी, जिसे बाद में अस्थायी रूप से कम करके 10% कर दिया गया।

भारतीय बाजार में अमेरिकी कंपनियों की एंट्री होगी सरल

ट्रंप ने एअरफोर्स वन पर संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा था कि वह भारत के साथ एक ऐसा व्यापार समझौता चाहते हैं जिससे अमेरिकी कंपनियों को भारत के सभी 140 करोड़ उपभोक्ताओं वाले विशाल बाजार में प्रभावी रूप से प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिल सके। यदि यह समझौता होता है, तो यह दोनों देशों के लिए व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलने की संभावना प्रबल हो सकती है।

बता दे, भारत और अमेरिका के बीच लंबे वक़्त से चली आ रही व्यापारिक तनातनी अब समझौते की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। आने वाले 48 घंटे इस दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story