TRENDING TAGS :
नेपाल से भागे खतरनाक कैदी! भारत में घुसपैठ की कोशिश, बार्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
नेपाल में Gen-Z लोग सरकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदियों के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं, लेकिन अब ये प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका हैं। इस पूरी अव्यवस्था का फायदा उठाकर जेल के कैदी फरार हो गए हैं।
Nepal Gen-Z protests 2025 (photo: social media)
Nepal Gen-Z protests 2025: नेपाल में जेन-जेड की तरफ से सोशल मीडिया पर लगाई गई पाबंदियों और सरकारी भ्रष्टाचार के विरोध में जो आंदोलन शुरू हुआ था, वो अब सीमा के दूसरी तरफ भी असर दिखा रहा है। सड़कों पर हिंसक घटनाओं के बाद बुधवार को नेपाली फौज को मैदान में उतारना पड़ा है, मगर इस हंगामे के बीच जो कैदी जेल से फरार हो गए हैं, वे अब भारत में दाखिल होने की तैयारी में जुटे हैं।
नेपाल के कपिलवस्तु जिले की तौलिहवा जेल से सात कैदी भाग गए हैं और साथ ही वहाँ की दूसरी जेलों से भी कई बंदी फरार हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों ने खुनुवां बॉर्डर के छोटे रास्तों का इस्तेमाल करके भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की है। अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल 30 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके बारे में लगता है कि वे नेपाल की जेलों से भागकर आए हैं। सिद्धार्थनगर में जो 8 लोग पकड़े गए हैं, उनमें से 5 यहाँ के रहने वाले हैं, 1 कुशीनगर का है और 2 नेपाल के नागरिक हैं। इन सभी को संदेहजनक हालात में सीमा पार करते वक्त पकड़ा गया है।
SSB और पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
सीमा पर पहरेदारी और भी सख्त कर दी गई है। SSB और उत्तर प्रदेश की पुलिस मिलकर तलाशी का काम चला रही है। खुनुवां की सीमा पर क्या हालात हैं, इसे देखने के लिए बड़े अफसर बुधवार को खुद वहाँ गए और कहा कि पहाड़ी रास्तों पर और भी कड़ी नजर रखी जाए। जो लोग पकड़े गए हैं, उनसे अभी किसी छुपी हुई जगह पर सवाल-जवाब चल रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं में काफी नाराजगी है। इस विरोध की लपटें हाल ही में हिंसक हो गईं और कई शहरों में सरकारी भवनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। इसी समय के जेलों पर हमले करके कई कैदियों को भगा लिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!