TRENDING TAGS :
बांग्लादेश में अब तालिबानियों का राज! भारत के लिए बहुत बड़ी टेंशन, फटाफट एक्शन में सरकार; अलर्ट पर एजेंसियां
Tehrik E Taliban in Bangladesh: आने वाले दिनों में भारत को इस मोर्चे पर कूटनीतिक और सुरक्षा स्तर पर और सक्रिय होना पड़ सकता है।
India's Northeast region Security: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की सरपरस्ती में काम करने वाला आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) अब बांग्लादेश में भी अपनी पैठ बना चुका है। सूत्रों के अनुसार, TTP ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उसने बांग्लादेश में अपनी नई शाखा खोल ली है और वहां मुजाहिदीनों की भर्ती शुरू कर दी गई है। इसका उद्देश्य भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस घटनाक्रम को भारत के लिए एक नई सुरक्षा चुनौती माना जा रहा है, खासकर उस समय जब बांग्लादेश में मो. यूनुस के नेतृत्व में पहले से ही चरमपंथी संगठन तेजी से पैर फैला रहे हैं।
ISI की रणनीति, बांग्लादेश को बनाया मोहरा
भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह पूरी गतिविधि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की योजना का हिस्सा है। इशारा स्पष्ट है कि पाकिस्तान, भारत से सीधे टकराव की बजाय, बांग्लादेश के ज़रिए परोक्ष युद्ध छेड़ना चाहता है। TTP द्वारा जारी किए गए एक प्रोपेगेंडा पोस्टर में खुद यह दावा किया गया है कि बांग्लादेश शाखा की स्थापना पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के निर्देश पर की गई है।
भर्ती का टारगेट: युवा अपराधी और कट्टरपंथी
नई शाखा का दावा है कि वह स्थानीय युवा मुस्लिमों, अपराधियों और अन्य कट्टरपंथी संगठनों के सदस्यों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस भर्ती अभियान को एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा संगठन ने कहा है कि इस शाखा की लड़ाई सिर्फ बांग्लादेश तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह अराकान और राखिन क्षेत्रों में भी चीन समर्थित गुटों और भारतीय सुरक्षाबलों के खिलाफ अभियान चलाएगी।
भारत के लिए खतरे की घंटी
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि TTP की यह बांग्लादेश शाखा भारत-बांग्लादेश सीमा पर गंभीर खतरा बन सकती है। पूर्वोत्तर भारत में पहले ही अस्थिरता फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, और अब यह नया मोर्चा ISI की ‘प्रॉक्सी वॉर’ रणनीति को दर्शाता है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान भारत के सख्त कूटनीतिक और सैन्य रुख से सीधा टकराने से बच रहा है। इसलिए उसने बांग्लादेश की जमीन को नया मोर्चा बनाने की साजिश रची है।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान अब बांग्लादेश को एक रणनीतिक लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है ताकि भारत को पूर्वोत्तर में अस्थिर किया जा सके। इस नई शाखा की स्थापना न सिर्फ बांग्लादेश की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह पूरे दक्षिण एशिया में आतंकी नेटवर्क के विस्तार की चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। भारतीय एजेंसियां अलर्ट पर हैं, और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भारत को इस मोर्चे पर कूटनीतिक और सुरक्षा स्तर पर और सक्रिय होना पड़ सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge