TRENDING TAGS :
सीरिया में शांति या कोई... साजिश? अहमद अल शरा की रूस यात्रा से बढ़ी दुनिया की टेंशन!
Ahmad Al Shara Moscow visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा मॉस्को के लिए रवाना होंगे।
Ahmad Al Shara Moscow visit (photo: social media)
Ahmad Al Shara Moscow visit: जबसे ये जानकारी सामने आयी है कि सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आज 15 अक्टूबर 2025 को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचेंगे और रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे, तबसे ये सवाल उठना शुरू हो गया है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है? फिलहाल इस दौरे को सीरिया की नई सरकार की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूती देने के प्रयास से देखा जा रहा है।
बता दे, ये पहली बार है जब अल-शरा मॉस्को का दौरा करेंगे। रूस लंबे वक़्त तक पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का मुख्य रूप से सहयोगी रहा है, जिनकी सरकार को बीते साल दिसंबर में अल-शरा की सेनाओं ने हटा दिया था।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेता क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मौजूदा हालातों पर चर्चा कर सकते हैं और रूस-सीरिया सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बात करेंगे। राष्ट्रपति अल-शरा रूस में रह रहे सीरियाई समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सीरियाई अधिकारी ने जानकारी दिया कि बातचीत में रूस के तर्तूस नौसैनिक अड्डे और खमीमिम एयरबेस पर रूसी उपस्थिति का मुद्दा भी शामिल किया जाएगा। साथ ही, अल-शरा बशर अल-असद को सीरिया को सौंपने की औपचारिक मांग भी कर सकते हैं। असद फिलहाल परिवार समेत रूस में शरण लिए हुए हैं।
रूस से संबंध ठीक करने पर बल
ध्यान देने वाली बात ये है कि अल-शरा कभी अल-कायदा की सीरियाई शाखा के मुख्य रहे थे और अबू मोहम्मद अल-जुलैनी नाम से जाने जाते थे। उन्होंने विद्रोही बलों का नेतृत्व करते हुए दमिश्क पर कब्जा जमाया और नई सरकार गठित की। इसके साथ ही सीरिया में असद युग का अंत हुआ। असद के जाने के बाद रूस ने नई सरकार से संबंध बनाए रखने का प्रयास किया है। उसने इजराइली हमलों पर सीरिया को राजनयिक रूप से पूरा समर्थन भी दिया है।
फरवरी माह में पुतिन से फोन पर हुई बात
फरवरी महीने में पुतिन ने अल-शरा को कॉल कर सीरिया की एकता, संप्रभुता और स्थिरता के लिए समर्थन व्यक्त किया था। इसके बाद जुलाई महीने में रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने सीरिया के विदेश मंत्री असद अल-शिबानी से मॉस्को में मिले थी। अल-शरा की यह यात्रा उनके सितंबर महीने में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद हो रही है, जहां उन्होंने बोला था कि सीरिया अब शांति, स्थिरता और समृद्धि का नया अध्याय लिखना शुरू कर दिया है। उन्होंने वैश्विक समुदाय से रोक हटाने की भी अपील की थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!