TRENDING TAGS :
दुश्मन देश से दोस्ती! मिडिल ईस्ट में ट्रंप ने कर दिया बड़ा खेल, देखते रह गया ईरान
America Syria Relation: ट्रंप ने मुस्लिम देश सीरिया पर लगी 50 साल पुरानी आर्थिक पाबंदियों में ढील दे दी है, जिससे अब सीरिया अमेरिका का नया साथी बन सकता है। यह ईरान के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
America Syria Relation
America Syria Relation: मिडिल ईस्ट में एक बार फिर हलचल मच गई। दरअसल, अब अमेरिका ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब सीरिया पर लगी आर्थिक जंजीरों को ढील देना शुरू कर दिया है। हैरानी वाली बात यह है कि एक वक्त ऐसा भी था जब अमेरिका की 'मारो या मिटा दो' लिस्ट में सबसे ऊपर सीरिया था, जो अब उसका 'नया दोस्त' बन सकता है।
ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किया साइन
ट्रंप ने सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों के जाल को खत्म करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन भी किया है। इसके बाद अब सीरिया को अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल सिस्टम से जोड़ा जाएगा, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और बाकी पड़ोसी देश भी इसमें शामिल होंगे। वहीं अमेरिका के कदम अपनाते हुए यूरोप ने भी ज्यादातर पाबंदियां हटा दी हैं।
आपको बता दें कि ट्रंप ने मई में सऊदी अरब में सीरिया के अस्थायी नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात हुई थी, और उन्होंने उस समय वादा किया था कि अगर सीरिया शांति की राह पर चलेगा, तो अमेरिका उसकी जेब भरने को तैयार है। ट्रंप अब अपना वही वादा निभाने जा रहे हैं। 50 साल पुरानी दुश्मनी पर अब डॉलर की बारिश की जा रही है। अमेरिका ने पाबंदियों में ढील देकर ईरान को कड़ा संदेश भी दे दिया है। यानी अब सीरिया अमेरिका का नया मिडिल ईस्ट बेस बन सकता है।
कुछ दरवाजें अभी भी हैं बंद
रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही अब ट्रंप ने सीरिया से कई पाबंदियां हटा दी है, लेकिन सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके गुर्गों पर ‘सीजर एक्ट’ की कड़ी पाबंदियां अब भी लागू हैं। इसके अलावा सीरिया की सेना, खुफिया और अन्य संस्थानों के साथ व्यापार करने वालों पर सीजर एक्ट पाबंदी भी लागू रहेगी। कुल मिलाकर ये बदलाव अमेरिका और सीरिया के बीच पूरी दोस्ती नहीं है, यह सिर्फ एक शुरुआत है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge