TRENDING TAGS :
'.... तो बम बरसाने जा रहा अमेरिका', ट्रंप बोले- अब बहुत हुआ अब्बास का ड्रामा, ईरान की जिद पर जंग तय!
US-Iran tensions: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि अमेरिका फिर से उसके ऊपर बम बरसायेगा।
US-Iran tensions
US-Iran tensions: ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर टकराव चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने यूरेनियम संवर्धन नहीं रोका, तो अमेरिका फिर से उसके ऊपर बम बरसायेगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ‘ट्रूथ’ पर लिखा...
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रूथ’ पर लिखा कि अमेरिका के पिछले हमलों में ईरान के कई प्रमुख परमाणु ठिकानों को भयंकर रूप से नुकसान हुआ है और अगर ईरान अपनी हरकतों से पीछे नहीं हटा, तो उसे फिर से हवाई हमलों का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रंप का यह बयान तब आया जब ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को 'राष्ट्रीय गौरव' बताते हुए इसे बंद करने से साफ़ मना कर दिया। एक इंटरव्यू में अरागची ने कहा, “हमारे वैज्ञानिकों की यह उपलब्धि अब ईरानी आत्मसम्मान का प्रतीक बन चुकी है, और हम किसी भी कीमत पर इसे नहीं छोड़ेंगे।”
ईरान अपनी नीति पर आगी बढ़ रहा है
हाल ही में अमेरिका समर्थित इजरायली हमलों में ईरान के कई परमाणु ठिकानों को नष्ट किया था। इसके बावजूद ईरान अपनी नीति पर आगी बढ़ रहा है। अरागची के मुताबिक, हमले के कारण कुछ संवर्धन कार्य अस्थायी रूप से रुके हैं, लेकिन जल्द ही फिर से शुरू किए जाएंगे। ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और नागरिक उद्देश्यों के लिए है।
हालांकि, अमेरिका, इजरायल और नाटो देशों को आशंका है कि ईरान चुपचाप से परमाणु बम बनाने के मार्ग में बढ़ रहा है। इसपर IAEA प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने हाल ही में कहा था कि ईरान अब बस कुछ हफ्तों की दूरी पर है जहां वह परमाणु हथियार बनाने लायक यूरेनियम इकठ्ठा कर सकता है।
अमेरिका ने एक वैकल्पिक प्रस्ताव देते हुए कहा कि ईरान UAE और सऊदी अरब के साथ साझा परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है, लेकिन ईरान ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
तो अब आने वाले वक़्त में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि विश्व मंच पर यह तनाव किस मार्ग में बढ़ता है। क्या यह एक और युद्ध की आहट है या कूटनीति से सुलझेगा यह विवाद – आने वाला समय बताएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!