×

कहां ‘गायब’ हो गये शी जिनपिंग! चीन में होने वाला है सत्ता परिवर्तन? कौन लेगा सबसे ताकतवर इंसान की जगह

President Xi Jinping: चीनी राष्ट्रपति के अचानक इस तरह लापता हो जाने के बाद चीन में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। यह भी सामने आ रहा है कि ब्राजील में होने वाली ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 5 July 2025 4:23 PM IST
President Xi Jinping
X

President Xi Jinping

President Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीते दो सप्ताह से गायब चल रहे हैं। इस बीच उन्हें किसी भी सार्वजनिक रुप से देखा भी नहीं गया। चीनी राष्ट्रपति के अचानक इस तरह लापता हो जाने के बाद चीन में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। यह भी सामने आ रहा है कि ब्राजील में होने वाली ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी जिनपिंग शामिल नहीं होंगे।

शी जिनपिंग के पदभार ग्रहण करने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। उनके इस तरह से अचानक गायब हो जाने के बाद चीन में शी जिनपिंग राज के अंत की चर्चा भी है। अगर ऐसा होता है तो फिर जिनपिंग की जगह कौन लेगा। हालांकि उनका कोई स्पष्ट उत्तराधिकारी नहीं है। लेकिन फिर भी जनरल झांग यूक्सिया के नाम चर्चा हो सकती है।

जनरल झांग चीन के शक्तिशाली सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के पहले उपाध्यक्ष और प्रमुख सैन्य चेहरा भी हैं। जिनपिंग के बाद अगले उत्तराधिकारी के लिए जनरल झांग का समर्थन अहम माना जा सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओं के एक करीबी वरिष्ठ पार्टी नेता जनरल झांग का समर्थन कर रहे हैं। शी जिनपिंग की अनुपस्थिति में जनरल झांग का प्रभाव मजबूत माना जा रहा है।

ली कियांग

ली कियांग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बेहद करीबी माने जाते हैं। सरकार में वह दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता माने जाते हैं। साल 2023 में जिनपिंग ने कियांग को प्रधानमंत्री बनाया था। हाल ही में जी-20 समिट में जिनपिंग की जगह उनकी उपस्थिति चीन की सियासत में उच्च स्थिति को दर्शाती है। वह बतौर स्टेट काउंसिल प्रमुख के रूप में चीन की अर्थव्यवस्था देखते हैं।

वांग हुनिंग

वांग हुनिंग चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं। वांग को तीन राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में कार्य करने का अनुभव है। साथ ही वह पार्टी के मुख्य सिद्धांतकार के रूप में जानें जाते हैं। विचारधारा पर उनका प्रभाव उन्हें रणनीतिक महत्व देता है।

डिंग शूजियांग

चीन की सरकार में बतौर चीफ ऑफ स्टाफ काम कर चुके डिंग शूजियांग को शी जिनपिंग के बेहद करीबी सहयोगी के रूप में देखा जाता है। सत्ता के साथ उनकी नजदीकी उन्हें प्रमुख खिलाड़ी बनाती है। वह चीन में नीति समन्वय के प्रमुख क्षेत्रों का प्रबंधन करते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story