Chandra Grahan 7 Sept 2025: संवत 2082 का पहला चंद्र ग्रहण आज, जानें राशि अनुसार प्रभाव और सावधानियां

7 सितंबर 2025 को संवत 2082 का पहला खग्रास चंद्र ग्रहण भारत में रात 9:57 से 1:27 तक दृश्य, राशियों और राजनीति पर पड़ेगा असर।

Devendra Bhatt (Guru ji)
Published on: 7 Sept 2025 9:39 AM IST
Lunar Eclipse
X

Lunar Eclipse ( image from Social Media)

Chandra Grahan 7 Sept 2025: संवत 2082 में दिखने वाले दो चन्द्र ग्रहण में से पहला आज, जानिये आप की राशि के लिए कितना है खास। 7 सितंबर 2025, भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा विक्रम संवत 2082 , को लगनेवाला "खग्रास चन्द्र ग्रहण" अंटार्कटिका, पश्चिम प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, हिंद महासागर यूरोप, पूर्वी अटलांटिक महासागर के देशों भारत में दृश्य है!. यह खग्रास चन्द्रग्रहण भारत के सभी हिस्सों में शुरु से अन्त तक देखा जा सकेगां। भारतीय मानक समयानुसार ग्रहण का प्रारम्भ रात्रि में ९ बजकर ५७ मिनट पर, मध्य रात्रि ११ बजकर ४१ मिनट पर तथा मोक्ष रात्रि में १ बजकर २७ मिनट 'पर होगा। ग्रहण का स्पर्श, मध्य, मोक्ष पूरे भारत में दिखाई देगा। इसका ग्रास मान १.३६८ है! गर्भवती स्त्रिया विशेष सावधानी बरतें. ग्रहण काल में भोजन निषिद्ध है. बालक, वृद्ध और रोगी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं हैं.

ये चंद्र ग्रहण कुम्भ राशि पर व शतभिषा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रारंभ होकर पूर्वा भाद्रपद के प्रथम चरण में समाप्त होगा. द्वादश राशियों पर इसका ग्रहण फलम इस प्रकार है.

1) मेष ‐-- लाभ प्रद

2) वृष--- सुखम

3) मिथुन-- प्रतिष्ठा की हानी

4) कर्क--- रोग व्याधि कारी

5) सिंह---- स्त्री द्वारा पीड़ा

6) कन्या---- सुख कारी

7) तुला---- चिंता का कारण

8) वृश्चिक--- व्यथा

9) धनु---- श्री: (धन प्रदायक)

10) मकर--- क्षति: (अर्थिक नुकसान)

11) कुम्भ--- षडयंत्र से savdhan

12) मीन----- हानिकारक

चूंकि भारत देश की कुण्डली के लिहाज यह चंद्र ग्रहण लग्न से दशम और चंद्र कुंडली से अष्टम स्थान पर घटित हो रहा इसलिए राजनैतिक लिहाज़ से इसका प्रभाव , अस्थिरता और कटुता से युक्त होगा. महँगाई नियंत्रण के लिये सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास विफल होंगे! जनता में असंतुष्टि, सड़कों पर दिखेगा!

1 / 10
Your Score0/ 10
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!