TRENDING TAGS :
हर परिवार को 100 यूनिट बिजली फ्री... बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा
Bihar Free Bijli Yojana: नीतीश कुमार ने बिहार के हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना बनाई है। ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल गयी है। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा।
CM Nitish Kumar
Bihar Free Bijli Yojana: बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव में भले ही अभी थोड़ा समय है। लेकिन सरकार ने जनता को लुभाने के लिए बड़े ऐलान करने शुरू कर दिये है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। नीतीश कुमार ने बिहार के हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना बनाई है।
ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी भी मिल गयी है। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। जनता को बिहार सरकार के इस ऐलान से जहां राहत मिलेगी। वहीं चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार के इस निर्णय से सियासत में हलचल तेज हो गयी है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला चुनाव के लिहाज से अहम दांव है।
लाखों उपभोक्ताओं को होगा फायदा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी। सरकार के बिहार के हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने से लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा। 100 यूनिट फ्री बिजली से मिलने से परिवारों को बिजली बिल में राहत मिल सकेगी। बिहार सरकार के इस फैसले से आम जनता की जेब पर असर पड़ेगा।
हर माह जनता की सैकड़ों रुपयों की बचत हो सकेगी। हालांकि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब सभी की नजर कैबिनेट बैठक पर लगी हुई है। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में 100 यूनिट फ्री बिजली की योजना को मंजूरी मिल जाने की पूरी संभावना जतायी जा रही है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही बिहार के लाखों परिवारों को हर माह बिजली बिल कुछ राहत मिल जाएगी।
चुनाव के लिहाज से नीतीश कुमार का अहम दांव
साल 2025 के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से सभी राजनीतिक पार्टियों ने सियासी दांव खेलना शुरू कर दिया है। सभी दल जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना बड़ा दांव मानी जा रही है। इस योजना के जरिए नीतीश कुमार बिहार के हर परिवार को साधेंगे। वहीं विपक्ष अब इस योजना को लेकर चिंतित जरूर होगा और प्रतिक्रिया की तैयारी भी करेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge