TRENDING TAGS :
Lucknow News: बड़ी खबर! जुलाई में इतने फीसदी बढकर आएगा बिजली बिल, लगेगा अतिरिक्त शुल्क; उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध
Lucknow News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जुलाई माह अधिक बोझिल साबित होने वाला है। राज्य की बिजली कंपनियां अप्रैल 2025 के ईंधन अधिभार शुल्क की भरपाई के लिए जुलाई में बिजली उपभोक्ताओं से 1.97 फीसदी राशि की वसूली करेंगी।
Lucknow News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जुलाई माह अधिक बोझिल साबित होने वाला है। राज्य की बिजली कंपनियां अप्रैल 2025 के ईंधन अधिभार शुल्क (एफएसी) की भरपाई के लिए जुलाई में बिजली उपभोक्ताओं से 1.97 फीसदी अतिरिक्त राशि की वसूली करेंगी। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल पर पड़ेगा। इससे प्रदेश भर के लाखों उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।
ईंधन व्यय की भरपाई अधिभार शुल्क
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) के नियमानुसार बिजली कंपनियों को ईंधन की लागत में हुए उतार-चढ़ाव की भरपाई के लिए अगले तीन माह के भीतर उपभोक्ताओं से अधिभार शुल्क वसूलने की अनुमति दी गई है। इसी के तहत अप्रैल माह में हुए अतिरिक्त ईंधन व्यय की भरपाई जुलाई माह में की जाएगी। इस अतिरिक्त शुल्क से राज्यभर में कुल मिलाकर करीब 187 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली की जाएगी।
बड़ी खबर! जुलाई में इतने फीसदी बढकर आएगा बिजली बिल, लगेगा अतिरिक्त शुल्क; उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध
इससे पहले जून माह में उपभोक्ताओं से 4.27 फीसदी की दर से ईंधन अधिभार शुल्क वसूला गया था। ऐसे में लगातार दो माह से अधिभार शुल्क की मार झेल रहे उपभोक्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। इस मामले में उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियां हर महीने एफएसी के नाम पर उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसा वसूल रही हैं।
उपभोक्ताओं का पैसा भी बकाया
बिजली कंपनियों पर प्रदेश के उपभोक्ताओं का पैसा बकाया है। इस समय उपभोक्ताओं का लगभग 33,122 करोड़ रुपये बकाया है, जिसकी वापसी की कोई ठोस प्रक्रिया नहीं दिख रही है। कंपनियां एक तरफ तो हर माह अधिभार लगाकर उपभोक्ताओं से वसूली करती हैं, लेकिन जब उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं कर पाते, तो अधिभार, जुर्माना और कनेक्शन कटौती जैसे कड़े कदम उठा लिए जाते हैं। ऐसे में उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge