TRENDING TAGS :
FD Vs RD?: 7 लाख रुपये का सुरक्षित निवेश - FD और RD में 5 साल बाद किसमें मिलेगा ज्यादा मुनाफा?
FD Vs RD?: 7 लाख रुपये के 5 साल के निवेश में कौन देगा ज्यादा रिटर्न और किसके फायदे हैं आपके लिए बेहतर?
FD Vs RD ?
FD vs RD?: अगर आपने 7 लाख रुपये बचाए हैं और आप इस फंड को सही जगह 5 सालों के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हो तो, आपको यह प्रश्न पड़ जाएगा कि FD करें या RD? दोनों में ही इन्वेस्ट करना विश्वसनीय और सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन दोनों का ही तरीका अलग है। FD में क्या होता है कि पूरा फंड आप एक साथ जमा करते हैं, जबकि RD में हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाता है। ऐसे में निर्णय लेना आसान नहीं होता की क्या विकल्प चुनें और कौन सा लाभदायक रहेगा। यहाँ हम आपको बताएँगे कि दोनों में से कौनसा विकल्प आपके लिए सही रहेगा, ताकि आप अपने सुविधा के हिसाब से सही चुनाव कर सकें।
FD क्या है और कैसे काम करती है?
Fixed Deposit (FD) एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें आपको अपना पूरा फंड एक साथ ही जमा करना पड़ता है।अगर आपके पास 7 लाख की रकम है, तो आप इसे एक ही बार में बैंक या पोस्ट ऑफिस की FD में जमा कर सकते हैं। यह रकम अपने चुने हुए समय के लिए लॉक हो जाती है और उस चुने हुए समय के हिसाब से एक तय ब्याज मिलता है। अगर मानो की आपने 5 साल का लॉक-इन पीरियड रखा है, तो आपको अवधि पूरी होने के बाद आपका मूलधन और उस पर मिला ब्याज वापस मिलता है। सोचो, की आपने 7 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए SBI में कराई है और औसतन 6.6% सालाना ब्याज दर मिलती है, तो 5 साल बाद यह रकम लगभग 9.66 लाख रुपये हो जाएगी। यानी आपको लगभग 2.66 लाख रुपये का प्रॉफिट होगा।
FD में एक बार इन्वेस्ट करने के बाद आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, साथ ही इसमें ब्याज की दर तय रहती है-बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई इस पर असर नहीं पड़ता है। FD एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है।
RD क्या है और इसमें निवेश का तरीका
Recurring Deposit (RD) हर महीने आप थोड़ी-थोड़ी रकम इन्वेस्ट कर सकते है। एक साथ में ही आपको पैसा या फंड जमा करने की कोई जरुरत नहीं होती है। सोचिए, अगर आपन 5 साल के लिए हर महीने एक रकम तय रही इन्वेस्ट कर रहे है, तो अंत में आपको मूलधन और ब्याज दोनों मिलते हैं। पोस्ट ऑफिस RD में इस समय लगभग 6.7% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही में जोड़कर दिया जाता है। अगर आप 5 साल में 7 लाख रुपये तक की RD जमा कर लेते है, तो अवधि पूरी होने के बाद आपको करीब 8.34 लाख रुपये मिलेंगे। यानी आपको करीब 1.32 लाख रुपये का प्रॉफिट होगा। RD में आप हर महीने छोटी सी रकम इन्वेस्ट करें और एक साथ ही बड़ी रकम की जरुरत नहीं है और यह भी सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प।
टैक्स का पहलू भी ध्यान रखें
दोनों ही निवेश विकल्पों में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है। ब्याज की राशि आपकी सालाना आय में जुड़कर टैक्स स्लैब के हिसाब से कर योग्य होती है। अगर आपकी टैक्स देनदारी कम करनी है, तो 5 साल की टैक्स-सेवर FD भी एक विकल्प हो सकती है, जिसमें सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। हालांकि, इसमें समय से पहले पैसा निकालना संभव नहीं होता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!