15 August पर मुफ्त में देखें Jio Hotstar की सभी फिल्में व सीरीज, जानिए कैसे

Jio Hotstar Special Offer On 15 August: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो हॉटस्टार की तरफ से दर्शकों को एक खास तोहफा दिया गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 15 Aug 2025 7:00 AM IST (Updated on: 15 Aug 2025 7:00 AM IST)
Jio Hotstar Special Offer On 15 August
X

Jio Hotstar Special Offer On 15 August (Photo- Social Media)

15 August Offer On Jio Hotstar: 15 अगस्त यानी कि आज पूरे देश में बड़े उत्साह और गर्व के साथ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, पूरा देश आजादी के रंग में रंगा हुआ है, वहीं हमारे मनोरंजन जगत के सितारे भी आजादी के जश्न को धूमधाम से मना रहें हैं, इस खास दिन पर फिल्म और वेब सीरीज लवर्स के लिए भी एक खास तोहफा है, जी हां! ये तोहफा जियो हॉटस्टार की तरफ से दिया गया है, जिसे सुन सिनेमा लवर्स खुशी से उछल पड़ेंगे, आइए फिर बताते हैं।

मुफ्त में देखें जियो हॉटस्टार की फिल्में (Jio Hotstar Special Offer On 15 August)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जियो हॉटस्टार की तरफ से दर्शकों को एक खास तोहफा दिया गया है, दरअसल जियो हॉटस्टार ने 15 अगस्त को ऑपरेशन तिरंगा लॉन्च किया, जिसके मुताबिक फिल्में और वेब सीरीज को दर्शक मुफ्त में देख सकेंगे, इसकी जानकारी खुद जियो हॉटस्टार के ऑफशियल सोशल मीडिया हैंडल पेज पर दी गई है।

जियो हॉटस्टार द्वारा इतने बड़े सरप्राइज़ की अनाउंसमेंट करते हुए एक स्पेशल टीजर शेयर करते हुए लिखा गया, "जो अपने आप से पहले देश को चुनते हैं, इस इंडिपेंडेंस डे, हम उन्हें सेलिब्रेट करते हैं। 15 अगस्त को सब कुछ मुफ्त में देखिए।" जियो हॉटस्टार की इस अनाउंसमेंट ने दर्शकों को हैरान ही कर दिया, यानी कि आज दर्शक जियो हॉटस्टार पर मौजूद किसी भी फिल्म व वेब सीरीज को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं, बस उन्हें एक छोटा सा काम करना होगा।

15 अगस्त यानी कि सिर्फ आज दर्शक जियो हॉटस्टार पर मौजूद सभी फिल्में व वेब सीरीज फ्री में देख सकेंगे, बस इसके लिए उन्हें जियो हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा, इसके बाद वे मुफ्त में हॉटस्टार पर मौजूद किसी भी सीरीज या फिल्म का आनंद ले पाएंगे। बता दें कि जियो हॉटस्टार पर इस समय कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई है, जैसे कि सलाकार, सरजमीन, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 समेत अन्य कई फिल्में, सबका दर्शक मुफ्त में मनोरंजन कर सकते हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!