TRENDING TAGS :
Panchayat 4 Review: बदल गई फुलेरा गाँव की प्रधान, नए विधायक बने ये सदस्य कहानी में आया जबरदस्त मोड़
Panchayat Season 4 Review: फुलेरा गाँव की पंचायत इस बार होने वाली है काफी जबरदस्त बदलने वाली है पूरी कहानी, चलिए जानते हैं कैसी है इस बार की पंचायत
Panchayat Season 4 Review (Image Credit-Social Media)
Panchayat 4 Review: फुलेरा गाँव की पंचायत एक बार फिर से प्राइम वीडियो पर शुरू हो चुकी है। जहाँ वेब-सीरीज की रिलीज डेट पहले 2 जुलाई 2025 अनॉउंस की गई थी। लेकिन मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज देते हुए पंचायत सीजन 4 जून के महीने में ही प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया है। जिन सवालों का जवाब Panchayat Season 3 के अंत में दर्शकों के मन में था। उनका जवाब इस बार Panchayat Season 4 में मिल गया है। किसने मंजू देवी के पति पर गोली चलवाई थी। तो वहीं दूसरी तरफ इस बार फुलेरा गाँव का नया प्रधान कौन बनेगा। इसके साथ ही साथ इस बार विधायकी के चुनाव में भी उलट फेर देखने को मिला है। कुल मिलाकर इस बार फुलेरा गाँव की पंचायत काफी खास होने वाली है दर्शकों के लिए, चलिए जानते हैं कितनी पसंद आने वाली है इस बार Panchayat Season 4
पंचायत सीजन 4 रिव्यू (Panchayat Season 4 Review In Hindi)-
पंचायत सीजन 4 की शुरूआत फुलेरा में होती है, जहाँ दो मजबूत इरादों वाली महिलाएँ मंजू देवी और क्रांति देवी, स्थानीय चुनावों में आमने-सामने होती हैं। इसके बाद उनके पतियों, बृज भूषण (प्रधान जी) और बनराकास के नेतृत्व में अराजक अभियान शुरू होता है। चालों, तानों और पूरे गाँव के तमाशे के साथ, चुनाव सीजन की कहानी पर हावी है। लेकिन नई ऊर्जा लाने के बजाय कथानक खींचा हुआ और अविकसित लगता है। पूरी कहानी चुनावी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, अन्य सबप्लॉट में बहुत कम या कोई विकास नहीं है, जिसने कभी पंचायत को उसका स्तरित आकर्षण दिया था। चुनाव के नतीजों को जानने के लिए हमें अंतिम एपिसोड के दूसरे भाग तक इंतजार करना पड़ता है, तब तक उत्साह बहुत पहले ही खत्म हो चुका होता है।
कहानी में इस बार नया मोड़ दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। क्योंकि इस बार फुलेरा गाँव का प्रधान बदलने वाला है क्योंकि मंजू देवी चुनाव हार चुकी हैं। तो वहीं विधायक के उम्मीदवार के रूप में एक ऐसा व्यक्ति लड़ने वाला है। जिसका नाम सुनकर हर कोई शॉक्ड होने वाला है। इसके साथ ही प्रधान पर गोली किसने चलाई इसका राज भी खुल चुका है। साथ ही साथ रिंकी और सचिव जी की लव-स्टोरी पटरी पर आ चुकी है। कुल मिलाकर इस बार पंचायत सीजन 4 में पंचायत सीजन 3 के सवालों का जवाब दर्शकों को पूरी तरह से मिलने वाला है। हमें तो इस बार Panchayat Season 4 की कहानी एवरेज लगी। दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है ये तो उनकी अपनी राय होगी। जो कि उन्हें Panchayat Season 4 देखने के बाद ही पता चलेगी।
पंचायत सीजन 4 की वापसी प्राइम वीडियो पर हो चुकी है। जिसमें जितेंद्र कुमार (सचीव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), फैजल मलिक (प्रहलाद चा), चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे जाने-पहचाने कलाकार शामिल हैं। हालांकि सीजन 3 के इमोशनल क्लिफहैंग के बाद उम्मीदें बहुत अधिक थीं। लेकिन नया सीजन उस आकर्षण को बनाए रखने के लिए संघर्ष कता है जो कभी शो को परिभाषित करता था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge