TRENDING TAGS :
The Conjuring Last Rites Day 1 Collection: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट रिट्स ने की पहले दिन बंपर कमाई
The Conjuring Last Rites Box Office Collection Day 1: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना किया कलेक्शन जानिए
The Conjuring Last Rites Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)
The Conjuring Last Rites Day 1 Collection: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट रिट्स ने भारत में की पहले दिन बंपर कमाई
The Conjuring Last Rites Collection Day 1: द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और जेम्स वान की सच्ची घटनाओं पर आधारित हॉरर फिल्म है। इसके अबतक कई सारे पार्ट आ चुके हैं। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं The Conjuring के जितने भी पार्ट आए हैं, उनको हॉलीवुड सिनेमा की सबसे हॉरर फिल्मों में से एक में की जाती है। अब जाकर ये कॉन्ज्यूरिंग सीरीज की आखिरी किस्त है। जिसकी वजह से इसका नाम The Conjuring Last Rites रखा गया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट रिट्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1(The Conjuring Last Rites Box Office Collection Day 1)-
The Conjuring Last Rites फिल्म का कलेक्शन जानने से पहले फिल्म की कहानी के बारे में जान लेते हैं। The Conjuring Last Rites का निर्देशन माइकल चावेस ने किया है। फिल्म की कहानी एक संकटग्रत परिवार की कहानी है। जो साल 1986 पर आधारित है। स्मरल परिवार वेस्ट पिट्सटन, पेंसिल्वेनिया में रहता है। वे अपनी बेटी हीथर के लिए दर्पण, एक उपहार लाते हैं। जिस क्षण दपर्ण उनके घर में आता है, अजीबो-गरीब घटनाऐं घटित होने लगती है। उन्हें पता चलता है कि ये दर्पण प्रेतबाधित है और वे इससे छुटकारा पाने का फैसला करते हैं, फिर भी भयानक अनुभव जारी रहते हैं। इसी बीच एड और लोरेन वॉरेन ने दानवविज्ञानी के रूप में सेवानिवृत हो चुके हैं। लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि उनका स्मरल परिवार के अजीब अनुभवों से संबंध है। वॉरेन की बेटी जूडी भी इस मामले से जुड़ी हुई है। आगे क्या होता है इसके बारे में जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
वितरक वार्नर ब्रदर्स ने The Conjuring Last Rites को भारत में लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। The Conjuring Last Rites की रिलीज कुछ समय पहले ही शुरू हो गई थी। The Conjuring Last Rites ने एडवांस बुकिंग के दौरान ही भारत में अच्छी-खासी टिकट बिक्री की थी। तो वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद पहले दिन अबतक बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रूपए (The Conjuring Last Rites Day 1 Collection) तक का कलेक्शन कर लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!