TRENDING TAGS :
रातभर क्लासरूम में बंद रही 8 साल की बच्ची, खिड़की के ग्रिल में फंसा सिर और फिर...
Odisha News: ओडिशा के एक स्कूल में 8 साल की बच्ची गलती से रातभर क्लास रुम में बंद रह गई। सुबह जब स्कूल खुला तो उसकी हालत देख लोगों की आंखें फटी रह गईं।
Girl head stuck in the window grille
Odisha News: ओडिशा के एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा 2 में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची, वह गलती से क्लास रूम में ही बंद हो गई और रातभर रोती रही। क्लासरुम से निकले की कोशिश में उसका सिर खिड़की में फंस गया। सुबह जब लोग स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बच्ची यहां फंसी हुई है, जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर है। लोगों ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।
बच्ची की तलाश में भटकते रहे अभिभावक
ये पूरी घटना ओडिशा के क्योंझर जिले के बनस्पाल ब्लॉक की है। यहां स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल के कक्षा 2 में पढ़ने वाली छात्रा ज्योत्सना देहुरी स्कूल की छुट्टी के समय सो गई थी। इस बीच सारे बच्चे और शिक्षक स्कूल से निकल गये और वहां ताला लगा दिया गया। बच्ची रातभर उसी क्लासरूम में बंद रह गई और उसके अभिभावक उसे पूरी रात यहां-वहां तलाशते रहे। अगले दिन सुबह जब बच्ची के अभिभावक और अन्य ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो देखा कि क्लासरूम से निकले की कोशिश में बच्ची का सिर खिड़की की ग्रिल में फंस गया था। लोगों ने बच्ची को किसी तरह वहां से निकाला और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
घटना के बाद प्रधानाध्यापक निलंबित
स्कूल प्रशासन की इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रधानाध्यापक गौराहरी महंता को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कक्षा 8 के कुछ बच्चों को शाम चार बचे स्कूल बंद करने के लिए कहा गया था। फिलहाल, आगे की कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!