×

भारत में फंसा 915 करोड़ का 'खटारा' स्टेल्थ फाइटर, रडार से पकड़ा गया F-35B, अब एयरलिफ्ट कर छिपाई जाएगी रॉयल नेवी की नाकामी

ब्रिटेन का हाईटेक F-35B स्टेल्थ फाइटर जेट 14 जून को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 22 दिन से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा है। हाइड्रॉलिक खराबी के कारण टेक-ऑफ नहीं कर सका। अब इसे C-17 ग्लोबमास्टर से ब्रिटेन एयरलिफ्ट किया जाएगा, मरम्मत की कोशिशें नाकाम रहीं।

Shivam Srivastava
Published on: 6 July 2025 5:46 PM IST
भारत में फंसा 915 करोड़ का खटारा स्टेल्थ फाइटर, रडार से पकड़ा गया F-35B, अब एयरलिफ्ट कर छिपाई जाएगी रॉयल नेवी की नाकामी
X

ब्रिटिश रॉयल नेवी का अत्याधुनिक F-35B स्टील्थ फाइटर जेट तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर बीते 22 दिनों से खड़ा है और अब उसे वापस ब्रिटेन भेजने की तैयारी चल रही है। 14 जून को इस विमान ने कम ईंधन और खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की थी। लैंडिंग के बाद इसके हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी पाई गई, जिसके चलते यह टेक-ऑफ नहीं कर सका।

विशेषज्ञों की टीम के बावजूद तकनीकी दिक्कत बरकरार

ब्रिटेन और अमेरिका से आए विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम ने विमान की मरम्मत की कोशिश की थी। लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। अगर ऑन-साइट सुधार संभव नहीं हुआ तो इस जेट को C-17 ग्लोबमास्टर या किसी अन्य ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिए ब्रिटेन एयरलिफ्ट किया जाएगा।

CISF की सुरक्षा में हुआ MRO शिफ्ट

इस हाईटेक फाइटर जेट को पहले एयरपोर्ट के Bay 4 में सुरक्षा घेरे में रखा गया था। शुरुआत में ब्रिटिश पक्ष ने इसे एयर इंडिया के मेंटेनेंस फैसिलिटी (MRO) में ले जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में अनुमति दे दी गई। अब विमान को MRO शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उसकी मरम्मत पर काम जारी है।

गोपनीय तकनीक और डेटा सुरक्षा बनी चुनौती

F-35B को दुनिया के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में गिना जाता है। इसमें अत्याधुनिक स्टील्थ तकनीक, सेंसर फ्यूजन, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और एन्क्रिप्टेड सिस्टम मौजूद हैं। इसी वजह से अमेरिका और ब्रिटेन को चिंता है कि विमान की मरम्मत के दौरान भारत को इसके संवेदनशील सॉफ़्टवेयर तक एक्सेस न मिल जाए। यही कारण है कि विदेशी इंजीनियर ही इसकी मरम्मत में जुटे हैं।

सोशल मीडिया पर बना मजाक, बना मीम मैटेरियल

F-35B की लैंडिंग के बाद सोशल मीडिया पर इस जेट को लेकर कई मीम्स बने। यूजर्स ने इसे 'केरल टूरिज्म का मेहमान' कहकर चुटकी ली तो कुछ ने आधार कार्ड और बॉलीवुड डायलॉग्स से जोड़कर मजेदार पोस्ट बनाए। यहां तक कि केरल टूरिज्म ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल से एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया।

हाईटेक टेक्नोलॉजी, भारी कीमत

F-35B की कीमत लगभग 110 मिलियन डॉलर यानी करीब 915 करोड़ रुपये है। इसकी खासियत STOVL (Short Take-Off and Vertical Landing) तकनीक है जो इसे सीमित जगह से भी उड़ान भरने में सक्षम बनाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story