TRENDING TAGS :
टाटा के हाथों Air India हुआ तबाह! मनीष तिवारी बोले-अयोग्य लोगों के हाथों में दी गई कमान
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एयर इंडिया की हालत पर सवाल उठाते हुए कहा कि टाटा समूह ने इसे बर्बाद कर दिया है, निजीकरण विफल रहा और अब इसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए।
Air India Flight News
कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से मांग की कि एयर इंडिया को टाटा समूह से वापस लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि टाटा समूह ने राष्ट्रीय एयरलाइन को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है और इसका निजीकरण एक बड़ी त्रासदी साबित हुआ है। हालांकि टाटा समूह या एयर इंडिया की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
एक्स पर अपनी पोस्ट में तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अब ‘चाय उगाने वाले’ और ‘कार बनाने वाले’ लोग देश की एयरलाइन चला रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत सरकार को एयर इंडिया को टाटा कंपनियों से वापस ले लेना चाहिए। एयरलाइन की मौजूदा हालत बेहद खराब है।
तिवारी ने दावा किया कि एयर इंडिया के पायलट और क्रू मेंबर्स ने खुद उन्हें बताया है कि अब कंपनी का संचालन वे लोग कर रहे हैं जो पहले टाटा टी में चाय, टाटा स्टील में स्टील और टाटा मोटर्स में कारें बनाते थे। उन्होंने कहा, मैं कई पेशेवरों को 40 सालों से जानता हूं, लेकिन मौजूदा प्रबंधन में कोई योग्य विमानन विशेषज्ञ नहीं दिखता। एयर इंडिया के निजीकरण का नतीजा पूरी तरह से विफलता रहा है।
उन्होंने उड़ानों के समय से नहीं चलने, बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ानें रद्द होने और तकनीकी खामियों को लेकर भी गंभीर चिंता जताई।
दरअसल, गुरुवार को एयर इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तकनीकी समस्याओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सकीं। इनमें एक लंदन जाने वाली बोइंग 787-9 और दूसरी अमृतसर जाने वाली A321 फ्लाइट शामिल है। दोनों ही विमानों को ग्राउंड कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!