TRENDING TAGS :
गेम चेंजर! भारत ने किया UAV-लॉन्चड गाइडेड मिसाइल का सफल टेस्ट, DRDO की इस उपलब्धि से बढ़ेगी सेना की मारक क्षमता
DRDO Test: भारत ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में UAV से लॉन्च की जाने वाली प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल दिन-रात, हर मौसम में सटीक वार कर सकती है और इसे तीन प्रकार के वॉरहेड्स से लैस किया जा सकता है। यह सेना की मारक क्षमता को बढ़ाएगी।
DRDO Test: भारत ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में राष्ट्रीय मुक्त क्षेत्र रेंज परीक्षण रेंज में यूएवी से दागी जाने वाली प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (ULPGM)-V3 का सफल उड़ान परीक्षण किया है। ये मिसाइल कई टारगेट्स पर हमला करने में सक्षम है। इसे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा सकता है जो दिन-रात और हर मौसम में सटीक हमला करने में सक्षम है। इस मिसाइल की खास बात ये है कि इसे कई तरह के वॉरहेड्स से लैस किया जा सकता है।
इस मिसाइल में तीन प्रमुख वॉरहेड लगाए जा सकते हैं:
• एंटी-आर्मर वॉरहेड: जो आधुनिक टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर सकता है।
• पेनिट्रेशन-कम-ब्लास्ट वॉरहेड: जो बंकर और छिपे ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है।
• प्री-फ्रैगमेंटेशन वॉरहेड: जो बड़े इलाके में भारी तबाही मचा सकता है।
बता दें, यह मिसाइल एक ड्रोन से लॉन्च की गई थी। जिसे बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी NewSpace Research & Technologies ने तैयार किया है। डीआरडीओ इस मिसाइल को अब और अधिक रेंज व लंबे समय तक उड़ान भरने वाले ड्रोन्स में लगाने की योजना पर काम कर रहा है।
टेस्ट को लेकर डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि यह मिसाइल मौजूदा समय की सैन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी
रक्षा मंत्री ने भी दी बधाई
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को बधाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा देते हुये DRDO ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में राष्ट्रीय मुक्त क्षेत्र रेंज परीक्षण रेंज में यूएवी प्रक्षेपित प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल (यूएलपीजीएम)-वी3 का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है।
उन्होंने कहा, ULPGM -V3 प्रणाली के विकास और सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों, रक्षा परियोजनाओं, एमएसएमई और स्टार्ट-अप को बधाई। उन्होंने कहा, यह सफलता साबित करती है कि भारतीय उद्योग अब महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों को आत्मसात करने और उनका उत्पादन करने के लिए तैयार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!