TRENDING TAGS :
Semicon India 2025: भारत की सबसे छोटी चिप दुनिया में लाएगी क्रांति- PM मोदी
Semicon India 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने यशोभूमि, नई दिल्ली में Semicon India 2025 का उद्घाटन किया।
PM Modi
Semicon India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में Semicon India 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। इसमें 33 देशों की 350 से ज़्यादा कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति बनाना है। कार्यक्रम के ज़रिए सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा देना चाहती है।
भारत में बनी सबसे छोटी चिप भी दुनिया में बड़ा बदलाव लाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Semicon India 2025 में अपने संबोधन के दौरान कहा कि वह समय दूर नहीं जब भारत में बनी सबसे छोटी चिप भी दुनिया में बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि भले ही भारत ने सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में शुरुआत थोड़ी देर से की हो, लेकिन अब हमारी रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता। हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में भारत इस तकनीक के क्षेत्र में बड़ा नाम बनने जा रहा है।
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया भर से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 40 से 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत की इनोवेशन शक्ति और युवा ऊर्जा इस मंच पर साफ दिखाई दे रही है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा- इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बात साफ है, आज पूरी दुनिया को भारत पर भरोसा है। दुनिया भारत को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में साझेदार मानती है और सेमीकंडक्टर सेक्टर के भविष्य को भारत के साथ मिलकर आगे बढ़ाने के लिए तैयार है प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हाल ही में देश की पहली तिमाही के GDP के आंकड़े जारी किए गए हैं और एक बार फिर भारत ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था मज़बूती से आगे बढ़ रही है और भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपनी स्थिति और मजबूत कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में कहा कि बीती सदी में दुनिया की दिशा और दशा तेल के स्रोतों से तय होती थी, लेकिन 21वीं सदी में असली ताकत अब एक छोटी सी चिप में छिपी है। उन्होंने कहा, "सेमीकंडक्टर चिप दिखने में भले ही बहुत छोटी हो, लेकिन इसकी ताकत बहुत बड़ी है। यह दुनिया की तरक्की को नई रफ्तार देने वाली तकनीक बन चुकी है। इसी वजह से आज सेमीकंडक्टर का ग्लोबल बाजार 600 अरब डॉलर तक पहुंच गया है और आने वाले कुछ वर्षों में यह एक ट्रिलियन डॉलर से भी ऊपर निकल जाएगा।"
सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर खास ध्यान
यह सम्मेलन 2 सितंबर से 4 सितंबर तक तीन दिन चलेगा। इस दौरान भारत में विकसित हो रहे सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर विशेष चर्चा होगी। इसके अलावा, Semicon India 2025 की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर भी एक सत्र आयोजित किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!