TRENDING TAGS :
Vice President Election: कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? NDA ने PM मोदी और नड्डा को दी बड़ी ज़िम्मेदारी
Vice President Election: सत्ता के गलियारों में सस्पेंस और रणनीति की बिसात बिछ चुकी है। नई दिल्ली में गुरुवार को संसद परिसर में हुए अहम बैठक में एक ऐसा फैसला लिया गया जिसने सबकी नज़रें पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर टिकवा दी हैं।
Vice President Election: सत्ता के गलियारों में सस्पेंस और रणनीति की बिसात बिछ चुकी है। नई दिल्ली में गुरुवार को संसद परिसर में हुए अहम बैठक में एक ऐसा फैसला लिया गया जिसने सबकी नज़रें पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर टिकवा दी हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने की पूरी ज़िम्मेदारी इन्हीं दो नेताओं को सौंप दी है।
सभी दलों की सहमति लेकिन नाम अब भी रहस्य
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ कर दिया कि यह फैसला किसी दबाव या खींचतान का नतीजा नहीं बल्कि सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है। यानी NDA के सभी घटक दल इस फैसले से पूरी तरह सहमत हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी अधर में है – वह चेहरा कौन होगा जिसे NDA देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाना चाहता है?।
बैठक में जुटे दिग्गज नेता बनी चुनावी रणनीति
यह फैसला तब लिया गया जब संसद भवन में एक अहम बैठक हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री अमित शाह जेडीयू के ललन सिंह शिवसेना के श्रीकांत शिंदे टीडीपी के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और एलजेपी के चिराग पासवान जैसे प्रमुख चेहरे मौजूद थे। इस हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता खुद राजनाथ सिंह ने की जिससे इसकी गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
9 सितंबर को होगी वोटिंग
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली हो चुका है और अब चुनाव आयोग ने 9 सितंबर 2025 को वोटिंग का ऐलान कर दिया है। उसी दिन मतगणना भी होगी और देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद भवन में मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2025 तय की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!