Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति को एनसीसी ने दिया विशेष सम्मान: कर्नल कमांडेंट का मिला मानद रैंक

लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर ने एक गरिमामय रैंक समारोह का आयोजन कर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को सम्मानित किया।

Virat Sharma
Published on: 8 May 2025 7:21 PM IST (Updated on: 8 May 2025 7:22 PM IST)
Lucknow News
X
Alok Rai, (Lucknow University) VC

Lucknow Today News: लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर ने एक गरिमामय रैंक समारोह का आयोजन कर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को सम्मानित किया। यह अवसर विश्वविद्यालय की एनसीसी यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव बन गया। जहां गर्व उत्सव और देशभक्ति की भावना से सराबोर कैडेट, एनसीसी अधिकारी, विश्वविद्यालय प्रशासन और आमंत्रित अतिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना को एक बार फिर मजबूती मिली।

वीसी आलोक कुमार राय को कर्नल कमांडेंट की मानद रैंक का मिला सम्मान

इस भव्य आयोजन का सबसे विशेष क्षण वह था जब प्रो आलोक कुमार राय को ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद रैंक प्रदान की गई। यह सम्मान भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा दिया गया। यह मानद उपाधि न केवल प्रोफेसर राय के एनसीसी में उल्लेखनीय योगदान को रेखांकित करती है, बल्कि यह उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में विकसित हुए मजबूत, अनुशासित और प्रेरणादायक एनसीसी वातावरण की भी सराहना है। प्रोफेसर राय के कुशल नेतृत्व और दृष्टिकोण ने लखनऊ विश्वविद्यालय को एनसीसी के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उदाहरण बना दिया है।

अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को मिला सशक्त संदेश

कार्यक्रम के सफल संचालन में विश्वविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) की अहम भूमिका रही। 63 यूपी बटालियन एनसीसी के मेजर प्रो. राजेश शुक्ला और मेजर डॉ. किरण लता डंगवाल ने 64 यूपी बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया। इन अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन न केवल व्यवस्थित रूप से संचालित हुआ, बल्कि इससे एनसीसी के मूल मूल्यों एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को भी सशक्त संदेश मिला।

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

समारोह का समापन एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार और कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के प्रेरणादायक भाषणों के साथ हुआ। इन संबोधनों ने न केवल उपस्थित कैडेटों को प्रेरित किया बल्कि सभी अतिथियों पर भी गहरी छाप छोड़ी। इस आयोजन में विभिन्न बटालियनों के सेना अधिकारी, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे, जिन्होंने इसे एक भव्य और स्मरणीय अवसर बना दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!