TRENDING TAGS :
गजब का ट्रेंड! बच्चों की चुसनी चूस रहे वयस्क,इस देश में बढ़ रहा ये चलन
Adult with Soothers Trend in China: बच्चों को आराम देने वाली चुसनी का उपयोग अब वयस्क कर रहे हैं। आइये जानें कहां चल रहा ये अजीबोगरीब ट्रेंड।
Adult with Soothers Trend in China
Adult with Soothers Trend in China: आपने अक्सर छोटे बच्चों के मुंह में सूदर्स यानी चुसनी देखा होगा। बच्चे रो रहे हों या सोने के लिए परेशान कर रहे हों, उन्हें शान्त कराने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें चुसनी दे दी जाये। चुसनी मुंह में डालते ही बच्चे शांत और कन्संट्रेट हो जाते हैं जिससे उन्हें अच्छी नींद भी आ जाती है। इसी टेक्नीक का इस्तमाल अब बड़े लोग भी कर रहे हैं। मामला चीन का है जहां वयस्क लोग आजीबोगरीब चलन का शिकार हो रहे हैं। इसमें वह बच्चों वाली चुसनी का खुद ही उपयोग कर रहें। इतना ही नहीं चीन में इस सनक भरे ट्रेंड के पीछे लोग इतने पागल हैं कि वे इसे ऑनलाइन मार्केट से ज्यादा कीमत देकर बड़ी संख्या में खरीद भी रहे हैं। यही वजह है कि 25-50 रुपए में मिलने वाले ये सूदर्स चीन में 10 से लेकर 500 युआन यानी 120 से 6000 रुपए तक बिक रहे हैं।
ई-कॉमर्स साइट्स पर बिक रहे वयस्कों के लिए सूदर्स
हजारों लोग ई-कॉमर्स साइट्स से खास वयस्कों के लिए बने सूदर्स खरीद रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोग इसे तनाव से राहत पाने के लिए यूज कर रहे हैं। बच्चों के सूदर्स तनाव से राहत और बेहतर नींद का वादा करते हुए धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
चुसनी से कम हो रहा तनाव
चाइना में अडल्ट्स के बीच चुसनी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि इससे तनाव कम होता है।लोग इसका यूज तनाव कम करने और अच्छी नींद के लिए कर रहे हैं साथ ही अन्य लोगों से अपनी एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने ई-कॉमर्स साइट के रिव्यू सेक्शन में लिखा, ‘इससे बिल्कुल बच्चे जैसा आराम महसूस होता है।’ एक ई-कॉमर्स साइट का दावा है कि यह प्रोडक्ट न केवल चिंता कम करता है, बल्कि स्मोकिंग छोड़ने में भी मदद करता है।
इतना ही नहीं इससे ठीक तरह सांस लेने में भी मदद मिलती है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि वयस्कों का मुंह बच्चों से अलग होता है। लंबे समय तक सूदर्स के इस्तेमाल से जबड़े में दर्द और मुंह ठीक से न खुल पाने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!