TRENDING TAGS :
दादी तनी हियां देखो...! Viral Video में बूढ़ी अम्मा की मासूमियत देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: डॉक्टर के पास अपनी आंख दिखाने गई एक बूढ़ी दादी समझ नहीं पा रहीं थी कि मशीन में कहां देखना है। इनोसेंट दादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। लोगों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए कई फनी वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। ऐसा ही एक इनोसेंट दादी का फनी वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें ये एक उम्रदराज दादी आंख दिखाने वाली मशीन पर बहुत ही फनी हरकतें करती हुई नज़र आ रहीं हैं।
क्या है वायरल वीडियो में
टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में हर चीज में अब नई मशीनों और नये तरकों का उपयोग हो रहा है। लेकिन पुरानी पीढ़ी अब भी इस तेज़ रफ्तार से भागती दुनिया में टेक्नोलॉजी के नाम पर काफी पीछे है। उन्हें अब भी नहीं पता कि कौन-सी चीज़ कैसे काम करती है। इसी का एक प्यारा उदाहरण सामने आया है एक वायरल वीडियो में जिसमें एक दादी अपनी आंखों की जांच कराने अस्पताल गई थीं। मगर जब आंख टेस्ट वाली मशीन उनके सामने रखी गई तो दादी को समझ ही नहीं आया कि उसमें आंख कैसे और कहां लगानी है। उनकी मासूमियत देखकर डॉक्टर्स भी हंस रहे थे और यह देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
आंखों की जांच कराने पहुंचीं दादी को जब मशीन के सामने बैठाया गया। तो वो समझ ही नहीं पाईं कि आंख कहां लगानी है। डॉक्टर उन्हें बार-बार समझाते दिख रही है, लेकिन दादी कभी मशीन के इधर-उधर देखती रहीं, कभी चेहरा गलत जगह रख लेती है। दादी के चेहरे को पकड़ के डॉक्टर कोशिश करतें हैं कि वो सही जगह देखें लेकिन तब भी वह सही जगह अपना चेहरा नहीं रख पाई। दादी की सादगी और मासूमियत देखकर सभी मुस्कुरा रहे।
लोगों के आ रहे अलग-अलग रिएक्शन
इस वीडियो को 3 लाख से ज्याादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यहीं एक पीढ़ी हैं जिन्होंने शायद बिना भेदभाव के सभी लोगों को भला समझाया और भावुक हुईं।' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'भले ही इनको टेक्नोलॉजी का कुछ नहीं पता, लेकिन कुछ कामों में बुजुर्ग टेक्नोलॉजी से बहुत आगे होते हैं। जैसे आसमान की तरफ देखकर समय बता देना...' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ये एक आप्थाल्मिक इंस्ट्रूमेंट है जिसे स्लिट लैंप बोलते हैं हमारे पास रोज ऐसे माता लोग आते हैं जिसे मैं रोज मशीन द्वारा देखता हूं।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!