TRENDING TAGS :
दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही हुए कई बड़े नाम बाहर, 4 कप्तान भी हुए बाहर
दलीप ट्रॉफी 2025 में कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण बाहर, रियान पराग और रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी गई
Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का आग़ाज़ हो चुका है जिसमे कई बड़े प्लेयर्स को नहीं शामिल किया गया है, और कई चयनित बड़े नाम तो सेलेक्शन होने के बावजूद चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
मध्य क्षेत्र के कप्तान ध्रुव जुरेल और पूर्वी क्षेत्र के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बुखार और ग्रोइन की चोट के कारण बृहस्पतिवार से यहां शुरू हुए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर रहेंगे। ईश्वरन के नहीं खेलने से पूर्वी क्षेत्र को करारा झटका लगा है जिसका सामना पूर्वी क्षेत्र से होना है। तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर ईशान किशन वैसे ही टीम में नहीं हैं।
ईश्वरन के नहीं खेलने से असम के ऑलराउंडर रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई है । समझा जाता है कि एशिया कप के लिए भारत के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल जुरेल को कल चोट लगी और उन्हें मैच से बाहर रहने की सलाह दी गई है ।
उत्तर पूर्व के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार को मध्यक्षेत्र की कमान दी गई है। उत्तर क्षेत्र की टीम में कप्तान शुभमन गिल नहीं हैं जो बुखार से उबर नहीं सके हैं। ऐसे में हरियाणा के अंकित कुमार कप्तानी कर रहे हैं। ईशान किशन भी दलीप ट्रॉफी में बतौर कप्तान खेलने वाले थे। उन्हें ईस्ट जोन का कप्तान घोषित किया गया था, हालांकि, दुर्भाग्य से चोट के कारण ईशान किशन प्रतियोगिता से बाहर हो गए। इन खिलाड़ियों के आलावा इंग्लैंड सीरीज में अपनी सटीक गेंदबाज़ी से धमाल मचाने वाले आकाशदीप भी अभी तक पीठ की चोट से उबर नहीं पाए है। आकाशदीप को पूर्वी क्षेत्र की टीम में इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की जोड़ी के साथ बॉलिंग करनी थी लेकिन दुर्भाग्यवश चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!