क्रिकेटर आकाशदीप को फॉर्च्यूनर बेचकर फंस गया डीलर, परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Lucknow News: क्रिकेटर आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर एक काले रंग की लखनऊ में फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी। उन्हें बिना पंजीकरण और टैक्स काटे ही डीलर ने गाड़ी सौंप दी थी। जो परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 11 Aug 2025 11:14 PM IST
Cricketer Akashdeep bought Fortuner in Lucknow
X

Cricketer Akashdeep bought Fortuner in Lucknow

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सनी टोयोटा नाम के एक कार डीलर से भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने कुछ दिन पहले कार खरीदी थी। नई फॉर्च्यूनर कार को डीलर ने बिना हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के डिलीवर कर दिया था। इस नियम के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ है। नियमों के अनुसार किसी भी शोरूम को बिना एचएसआरपी के ग्राहक को गाड़ी सौंपने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद डीलर ने गाड़ी को सौंप दिया था।

रक्षाबंधन पर खरीदी नई कार

क्रिकेटर आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर एक काले रंग की फॉर्च्यूनर खरीदी थी। उन्हें बिना पंजीकरण और टैक्स काटे ही डीलर ने गाड़ी सौंप दी थी। जोकि परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है। आमतौर पर शोरूम को गाड़ी बेचने से पहले उसका पंजीकरण कराना और एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य होता है। इस चूक के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। मेसर्स सनी मोटर्स को 1 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने साथ ही डीलरशिप को एक नोटिस जारी किया है। उसमें 14 दिनों के अंदर मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

ऐसी गाड़ियां अपराधों में प्रयोग

बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का सड़कों पर चलना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा है। ऐसी गाड़ियां अपराधों में आसानी से इस्तेमाल हो सकती हैं और दुर्घटना की स्थिति में पहचान करना मुश्किल होता है। इस घटना से उजागर होता है कि कुछ डीलर मुनाफे के चक्कर में नियमों को ताक पर रख रहे हैं। परिवहन विभाग की कार्रवाई ऐसे डीलरों के लिए एक सबक है। यह कार्रवाई सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो पाएं। यह मामला ग्राहकों को भी जागरूक करता है। गाड़ी खरीदते समय वे सुनिश्चित करें कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!