×

Lucknow News: 'नई कार लेने पहुंचे लेकिन Cibil खराब...', एजेंट के झांसे में आकर 1.68 लाख किए ट्रांसफर, शोरूम जाने के बाद हुआ ठगी का एहसास

Lucknow News: मामले में पीड़ित ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। ये घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास बने KIA शोरूम की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 July 2025 12:46 PM IST
Lucknow News: नई कार लेने पहुंचे लेकिन Cibil खराब..., एजेंट के झांसे में आकर 1.68 लाख किए ट्रांसफर, शोरूम जाने के बाद हुआ ठगी का एहसास
X

Lucknow News: लखनऊ में फोन कॉल या मेसेज के माध्यम से साइबर ठगी होने से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। लेकिन इन सबके बीच ठगी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां शो रूम में नई कार लेने पहुंचे पीड़ित का लोन नहीं हो पाया लेकिन शोरूम के एजेंट की ओर से एक जालसाज की मदद से पीड़ित के साथ 1.68 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। ये पूरी घटना कार खरीदने के लिए लोन कराने के नाम पर हुई। मामले में पीड़ित ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर धारा 319(2) और 318(4) में मुकदमा दर्ज कराया है। ये घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास बने KIA शोरूम की है।

कार खरीदने शोरूम पहुंचा था पीड़ित, Cibil खराब होने से नहीं हुआ लोन

लखनऊ के तेलीबाग स्थित वृन्दावन योजना के रहने वाले किसान गुप्ता ने बताया कि वे kia sonet कार लोन पर लेने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा स्थित शोरूम पर पहुंचे थे। जहां एजेंट ने बताया कि पीड़ित का cibil खराब है, जिसकी वजह से लोन रिजेक्ट हो गया। पीड़ित ने बताया कि 2 दिन बाद kia शोरूम से आदर्श नाम के व्यक्ति का कॉल आया और उसने किसी अभिषेक शर्मा नाम के व्यक्ति का नंबर देते हुए कहा कि 'अभिषेक कार खरीदने के लिए आपका लोन करा देंगे, आप इनसे बात कर लीजिए'।

8.15 लाख का लोन एप्रूव होने की बात बताकर ठग ने ट्रांसफर कराए 1.68 लाख रुपए

पीड़ित किशन गुप्ता ने बताया कि एजेंट की ओर से बताए गए व्यक्ति अभिषेक शर्मा से बात होने के बाद अभिषेक को सारे डॉक्यूमेंट भेज दिया गया। अभिषेक ने PoonawaLLa Fincorp से 8.15 लाख का लोन एप्रूव होने की बात कही और कहा कि बाकी का 1.68 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो। पीड़ित का कहना है कि अभिषेक की ओर से बताए गए बैंक अकॉउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया गया। अभिषेक की ओर से बताया गया था कि पैसा जल्द ही शोरूम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, जिससे आप अपनी गाड़ी समय से खरीद सकेंगे।

पैसा ट्रांसफर होते ही ठग ने नंबर किया ब्लॉक, शोरूम पहुंचे तो खुला राज

पीड़ित ने बताया कि रकम ट्रांसफर होने के बाद कई दिनों तक अभिषेक की ओर से कोई जवाब नहीं आया। जब उसे कॉल किया जाता तो वह फोन कट कर देना। बार बार कॉल करने की वजह से अभिषेक ने नंबर ब्लॉक तक कर दिया। घटना के बाद पीड़ित Kia शोरूम पहुंचा तो पता चला कि उसका कोई लोन नहीं हुआ है और अभिषेक नाम का व्यक्ति कई लोगों के साथ इस प्रकार से ठगी कर चुका है। इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि मामले में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। वहीं, शोरूम के कर्मचारी व पीड़ित के संपर्क में आने वाले एजेंट से भी बातचीत करके जानकारी जुटाई जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story