Lucknow News: अवैध हथियार खरीदकर बेचने निकले दो जिगरी यार! डील से पहले ही लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद

Lucknow News: लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने अवैध हथियारों की बिक्री में शामिल दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 पिस्टल, 3 मैगजीन, 5 कारतूस और एक अपाची बाइक जब्त की गई। आरोपी हुसड़िया चौराहे से हथियार खरीदकर बेचने जा रहे थे तभी पकड़े गए।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 July 2025 7:39 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Busts Illegal Arms Racket Two Youths Nabbed with 3 Pistols and Ammo in krishnanagar

Lucknow News: लखनऊ की कृष्णा नगर पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर एक बड़ी डील को विफल कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आयुष सिंह उर्फ वैभव (20) और निशांत पांडेय उर्फ नीशू (19) शामिल हैं, जिनके पास से 32 बोर की 3 पिस्टल, 3 मैगजीन और 5 कारतूस के साथ एक अपाची बाइक भी जब्त की गई। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पुराने स्कूल मित्र हैं और हथियार हुसड़िया चौराहे से राज नामक व्यक्ति से खरीदकर आगे बेचने की फिराक में थे। बाइक आयुष की भाभी के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन कागजात न होने पर बाइक भी सीज कर दी गई। पुलिस अब हथियारों के नेटवर्क की जांच कर रही है।

हुसड़िया चौराहे से खरीदे थे हथियार, डील होने से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे 2015 में ग्रीनवे पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे और तभी से दोस्त हैं। दोनों ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले हुसड़िया चौराहे से राज नामक व्यक्ति से ये अवैध हथियार खरीदे थे और अब उन्हें आगे बेचने की फिराक में थे। उसी दौरान पुलिस को भनक लगी और कृष्णा नगर थाना पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। बाइक के बारे में पूछने पर आयुष ने बताया कि वह उसके भाभी के नाम पर है, लेकिन वह वाहन के वैध कागजात नहीं दिखा सका, जिसके चलते पुलिस ने उसे एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया।

पुराना मुकदमा भी, अब नेटवर्क की तलाश

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी निशांत पांडेय पर पहले से ठाकुरगंज थाने में एक केस दर्ज है, जो उसे आदतन अपराधी की श्रेणी में लाता है। फिलहाल दोनों युवक केवल इंटरमीडिएट तक पढ़े हैं, लेकिन हथियारों की खरीद-फरोख्त जैसे गंभीर अपराध में लिप्त पाए गए हैं। इस मामले की विवेचना उप-निरीक्षक घीसूराम सरोज को सौंपी गई है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राज नाम का व्यक्ति कौन है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं। लखनऊ पुलिस इसे किसी बड़े अवैध हथियार गिरोह से जोड़कर भी देख रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!