Aligarh News: अलीगढ़ मतीन दिन से फुका ट्रांसफार्मर नहीं बदला, बिजली-पानी के बिना ग्रामीण परेशान

Aligarh News: विद्युत विभाग के जे ई की मनमानी , 3 दिन से फुके पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं गया बदला

Lakshman Singh Raghav
Published on: 3 Sept 2025 5:18 PM IST
Aligarh News: अलीगढ़ मतीन दिन से फुका ट्रांसफार्मर नहीं बदला, बिजली-पानी के बिना  ग्रामीण  परेशान
X

Aligarh News

Aligarh News: अलीगढ़ ज़िले के जवां सिकंदरपुर नगर पंचायत के ग्राम रामपुर, वार्ड नंबर 11 में कई महीनों से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को बार-बार मरम्मत करके चलाया जा रहा था। लेकिन तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर पूरी तरह से फुंक गया, जिससे उसमें से धुआं निकलने लगा। ट्रांसफारmer के खराब होने से गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को पानी की भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। पहले ही बारिश के चलते लोग परेशान थे, अब बिजली और पानी की किल्लत ने स्थिति और भी गंभीर कर दी है।ग्रामीणों का आरोप है कि सुमेरा बिजली घर पर तैनात जेई ललित कुशवाहा ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी करते हैं। वे न तो किसी का फोन उठाते हैं और न ही बिजली घर पर मौजूद रहते हैं। जब कुछ ग्रामीण बिजली घर पर अपनी समस्या लेकर पहुंचे, तो सुबह 11:00 बजे तक भी जेई ललित मौके पर उपस्थित नहीं थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेई ललित कुशवाहा आमतौर पर ग्रामीणों की शिकायतें सुनते ही नहीं हैं। जब यह मामला ग्रामीणों द्वारा एसडीओ तक पहुंचाया गया, तो एसडीओ साहब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नए ट्रांसफार्मर के लिए PR नंबर जनरेट कर, संबंधित वर्कशॉप जेई को निर्देश जारी किए एसडीओ साहब ने व्यस्त समय के बावजूद ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग किया। वे हर व्यक्ति का फोन उठाते हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं। उन्होंने तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दे दिए थे।

लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पूरे 24 घंटे इंतजार किया, फिर भी नया ट्रांसफार्मर नहीं पहुंचा। इसके बाद, बारिश के बीच ही महिलाएं, पुरुष, बुज़ुर्ग और बच्चे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क जाम भी कर सकते हैं।बिजली न होने से मच्छरों की भरमार से बीमारियां फैल रही हैं। कई ग्रामीण बीमार पड़ चुके हैं और रात को ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। इस समस्या से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, विद्युत विभाग और मुख्यमंत्री से शीघ्र समाधान की अपील की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!