TRENDING TAGS :
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलभराव, बिजली गुल और हादसों से जनजीवन ठप
Lucknow News: शहर में घर, सड़कों और सरकारी दफ्तरों तक पानी भर गया है। कहीं बिजली नहीं आई, तो कहीं सड़क धस गई। ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई, कई इमारतें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
Lucknow Rain (Photo: Newstrack)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते तीन दिन से जारी बारिश ने नगर निगम की तैयारियों के दावों की हकीकत उजागर कर दी है। घर, सड़कों और सरकारी दफ्तरों तक पानी भर गया है। कहीं बिजली नहीं आई, तो कहीं सड़क धस गई। ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई, कई इमारतें और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शहर में बिजली आपूर्ति सही नहीं हो पा रही है। बारिश के बीच कई खतरनाक हादसों ने शहरवासियों की परेशानी और बढ़ा दी है।
नालों की सफाई पर उठे सवाल
गोमती नगर, इंदिरा नगर, सरोजनी नगर, सुशांत गोल्फ सिटी, मलिहाबाद, अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज, आलमबाग, अलीगंज, पुरनिया चौराहा, सीतापुर रोड ताड़ीखाना क्रॉसिंग, एलकेएस कॉलोनी समेत दर्जनों इलाकों में पानी भर गया है। निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर नालों की सफाई न होने से हर साल यही स्थिति बनती है और करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता।
सरकारी दफ्तरों में भी पानी
बरसात के चलते डीआईओएस कार्यालय में छत से पानी टपकने लगा है। पूरे ऑफिस में जगह-जगह पानी भर गया है। कर्मचारियों ने बताया कि इमारत जर्जर हो चुकी है। दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन मजबूरी में बिल्डिंग में बैठकर काम करना पड़ रहा है। अलीगंज के डंडहिया बाजार में एक इमारत बीच से फट गई। जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नगर निगम और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग गिराने की तैयारी शुरू कर दी। लोक सेवा आयोग के पास एक पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।
डूबने से एक किशोर की मौत
मड़ियांव में सड़क पर करीब 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिससे राहगीरों की जान पर बन आई। नाका क्षेत्र में एक घर गिर गया। मोहनलालगंज में बारिश के बीच नाले में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। अलीगंज में खंभे में करंट उतरने से एक भैंस की जान चली गई। ठाकुरगंज के अली कॉलोनी, मंजू टंडन ढाल के पास बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर एक गाय पहुंच गई। माना जा रहा है कि जलभराव से बचने के लिए वह ऊपर चढ़ गई। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय को सुरक्षित नीचे उतारा लिया है।
लापता और बिजली संकट
ठाकुरगंज के बरी कला गांव के 55 वर्षीय सनोज कश्यप शनिवार रात से लापता हैं। वे गोमती नदी किनारे मछली पकड़ने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। लगातार बारिश के कारण उनकी तलाश में दिक्कत आ रही है। बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अमेठिया फीडर से जुड़े बसंत कुंज उपकेंद्र अंतर्गत गांव भूहर में सुबह से बराबर ट्रिपिंग हुई, जिससे लाखों उपभोक्ता प्रभावित हैं। गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब है और बिजली न होने से पेयजल संकट भी गहरा गया है क्योंकि मोटरें नहीं चल पा रहीं।
भारी बारिश का नया बना रिकॉर्ड
शहीद पथ पर सोमवार सुबह एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आलमबाग बस स्टेशन और चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास पूरी तरह अव्यवस्थित रहा। पानी से लबालब सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रहीं और कई वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर में 34.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस साल का एक दिन में सर्वाधिक वर्षा का रिकॉर्ड है। सोमवार सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई तेज बारिश करीब एक घंटे तक जारी रही, जिसके बाद दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम होती रही।
अभिभावकों की नाराजगी
विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है। जिलाधिकारी ने बारिश और जलभराव को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन बच्चों की बस या वैन निकल चुकी थी, उन्हें वापस बुलाने के निर्देश दिए गए। कई अभिभावक खुद स्कूल पहुंचकर बच्चों को ले गए। अभिभावकों का कहना है कि हर साल बारिश में यही हाल होता है और प्रशासन सिर्फ अपील तक सीमित रहता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!