TRENDING TAGS :
आंख में डाला मिर्च...काटा प्राइवेट पार्ट, पत्नी ने बेरहमी से पति पर किया चाकू से वार; हालत नाजुक
Amethi News: जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पारिवारिक विवाद में पत्नी ने पहले नशीला पदार्थ खिलाकर पति को बेहोश कर दिया। फिर उसके आंख में लाल मिर्च डालकर चाकू से उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
Amethi News
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पारिवारिक विवाद में पत्नी ने पहले नशीला पदार्थ खिलाकर पति को बेहोश कर दिया। फिर उसके आंख में लाल मिर्च डालकर चाकू से उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। यही नहीं पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को भी काटकर अलग दिया। गंभीर हालत में युवक को पहले जगदीश ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों उनके उसकी हालत गंभीर देख उसे एम्स रायबरेली में रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव में रहने वाली अंसार अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ रहता था। रविवार सुबह नाजनी ने कमरे में सो रहे पति की आंख में लाल मिर्च डाल दी। इसके बाद चाकू से उसके शरीर पर हमला कर दिया। नाजनी ने पति के प्राइवेट पर भी चाकू से वार कर अलग कर दिया। आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो युवक लहुलूहार हालत में पड़ा हुआ था। वहीं उसकी पत्नी परिजनों के पहुंचते ही कमरे से निकलकर भाग गयी।
आठ माह पहले हुई थी दूसरी शादी
पीड़ित के भाई सूफिया ने बताया कि 14 साल पहले अंसार की पहली शादी अयोध्या जनपद के इटौंजा में रहने वाली शब्तुन के साथ हुई थी। लेकिन संतान न होने के चलते आठ माह पहले अंसार ने नाजनी के साथ दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी आए दिन उसे धमकी देती थी। शनिवार रात में दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। रविवार सुबह नाजनी ने अंसार पर चाकू से हमला कर दिया।
परिजन गंभीर हालत में अंसार को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख तुरंत एम्स रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपी पत्नी को हिरासत मे लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!