Auraiya News: डीएम ने शिक्षा, कृषि और विकास कार्यों में गति लाने के दिए सख्त निर्देश

Auraiya News: 4 सितम्बर तक बाल वाटिकाओं में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Sept 2025 8:13 PM IST
Auraiya News: डीएम ने शिक्षा, कृषि और विकास कार्यों में गति लाने के दिए सख्त निर्देश
X

डीएम ने दिए शिक्षा, कृषि व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश  (photo: social media )

Auraiya News: औरैया जिले में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने समय पर अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को देखने को मिला जब डीएम ने ज़ूम मीटिंग के माध्यम से ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर तक सभी बाल वाटिकाओं में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके साथ ही अभिभावकों के साथ बैठक भी की जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा व विकास पर सार्थक चर्चा हो सके।

डीएम ने कहा कि छोटी उम्र में बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए विभिन्न रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन आवश्यक है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आगे जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।

डीएम ने नाराजगी जताई

बैठक में क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सर्वे की प्रगति अपेक्षित स्तर पर नहीं है, जो गंभीर चिंता का विषय है। इस पर उन्होंने ज़िला पंचायत राज अधिकारी व ज़िला कृषि अधिकारी को सभी गांवों में सर्वे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वे विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय पर कार्यालय में उपस्थिति न दर्ज कराने वाले कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा। डीएम ने चेताया कि शासन की योजनाओं व कार्यों में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पूरी गंभीरता व तत्परता से काम

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा, कृषि और विकास से जुड़े कार्य सीधे जनता के हित से जुड़े हैं। ऐसे में सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे पूरी गंभीरता व तत्परता से काम करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी विभाग परस्पर समन्वय बनाकर जिले को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!