×

Ayodhya News: अयोध्या में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने संविधान संरक्षण की ली शपथ, कहा- बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा

Ayodhya News: सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है।”

NathBux Singh
Published on: 29 Jun 2025 7:35 PM IST
SP MP Avdhesh Prasad takes oath to protect constitution in Ayodhya, says BJP government will be overthrown
X

अयोध्या में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने संविधान संरक्षण की ली शपथ, कहा- बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा (Photo- Newstrack)

Ayodhya News: मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर रविवार को फैजाबाद-अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा सपा कार्यकर्ता बैठक व आम की दावत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के जिला व प्रदेश स्तर के कई नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

संविधान को लेकर भाजपा पर तीखा हमला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार लगातार संविधान के प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ कर रही है।


उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी, और जरूरत पड़ी तो कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेगी।” साथ ही उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के अधिकारों की रक्षा के लिए भी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

2027 में सरकार बनाने का दावा

कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि “आज प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर हैं।” उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव कहा करते थे कि जब भी अन्याय होता है, सपा कार्यकर्ता ही सबसे पहले खड़ा होता है।

उन्होंने विश्वास जताया कि “2027 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या की पांचों सीटें सपा जीतेगी और पूर्ण बहुमत के साथ अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।”


पंचायत चुनाव पर भी चर्चा

सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भी रणनीतिक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव ने की, जबकि संचालन यदुनाथ यादव ने किया।

प्रमुख वक्ता एवं उपस्थिति

कार्यक्रम को जिला महासचिव बख्तियार खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, छोटेलाल यादव, रामजी पाल, आकिब खान, जय सिंह यादव, राम करन यादव, इंद्रपाल यादव, माखन लाल यादव, छेदी सिंह, रामबहादुर यादव, सीताराम यादव, राकेश चौरसिया, महेश शर्मा, सिराज अहमद, लालदेव चौरसिया, महेंद्र यादव, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story