TRENDING TAGS :
Baghpat News: सावन की कांवड़ यात्रा में शक्ति का प्रतीक बनीं काली और दुर्गा
Baghpat News:लोनी के सचिन बैसला की कांवड़ यात्रा बनी लव जिहाद के विरोध और हिंदू राष्ट्र की मांग का प्रतीक।
Baghpat News: सावन की कांवड़ यात्रा में शक्ति का प्रतीक बनीं काली और दुर्गा
Baghpat News: सावन के पावन अवसर पर जब श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवधाम की ओर बढ़ते हैं, तब लोनी (गाज़ियाबाद) निवासी सचिन बैसला ने अपनी कांवड़ यात्रा को सामाजिक जागरूकता और हिंदू अस्मिता के संदेश में बदल दिया।
सचिन के पोस्टर पर लिखा था: “तू काली बन, दुर्गा बन… लेकिन बुर्के वाली मत बन।”
यह संदेश सीधे तौर पर 'लव जिहाद' के विरोध और नारी शक्ति के जागरण की पुकार बन गया।
कांवड़ में श्रद्धा के साथ जोड़ा गया संघर्ष और संकल्प
सचिन बैसला ने इस यात्रा को सिर्फ धार्मिक श्रद्धा तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे हिंदू राष्ट्र की मांग और लव जिहाद के विरोध की भावना से जोड़ दिया।
उनकी इस यात्रा में शामिल रहे:
संजीव जंगाला – क्षेत्रीय प्रमुख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिंदू रक्षा दल
सुधीर बघेल – जिलाध्यक्ष
सुमित सूद – जिला संयोजक
गौरव बैसला – जिला गौ रक्षा प्रमुख
कैलाश राजपूत
गांव-गांव में हुआ स्वागत, गूंजे जयघोष
कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने सचिन का जोरदार स्वागत किया। “जय श्रीराम” और “हर हर महादेव” के नारों से माहौल भक्तिमय और संघर्षशील हो उठा।
नारी शक्ति की पुकार: बनो काली, बनो दुर्गा
सचिन बैसला ने कहा:
“अगर समाज की बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है, तो उन्हें शक्ति का रूप बनना होगा — काली और दुर्गा की तरह। अब चुप रहने का समय नहीं है।”
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!