Balrampur News: गजपुर ग्रिन्ट में खराब स्टील हैमैक्स लाइट बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान

Balrampur News: बलरामपुर के गजपुर ग्रिन्ट गांव में लगी स्टील हैमैक्स स्ट्रीट लाइट खराब होकर ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गई है। शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पा रहा, जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

Pawan Tiwari
Published on: 23 Aug 2025 12:12 PM IST
Balrampur News: गजपुर ग्रिन्ट में खराब स्टील हैमैक्स लाइट बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
X

Balrampur News

Balrampur News: विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्रामसभा गजपुर ग्रिन्ट में स्टील हैमैक्स लाइट ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बन गई है। रामनगर चौराहे पर यह लाइट करीब छह महीने पहले ब्लॉक प्रमुख निधि से लगवाई गई थी, लेकिन महज एक महीने में ही खराब हो गई। इसके बावजूद अब तक कोई मरम्मत या बदलाव नहीं किया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइट दिन-रात लगातार जलती रहती है, जिससे न सिर्फ बिजली की बर्बादी हो रही है, बल्कि आधे से ज्यादा बल्ब पहले ही खराब हो चुके हैं। जबकि शुरुआत में बताया गया था कि लाइट पर दो साल की गारंटी है और खराबी की स्थिति में उसे बदलवाया या दुरुस्त कराया जाएगा।राम किशोर चौहान, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, राम तेज गुप्ता, बब्बन और मुख्तार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं ग्राम प्रधान संरक्षक गुज्जीलाल चौहान ने स्पष्ट कह दिया कि चूंकि यह लाइट उनकी निधि से नहीं लगी है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते।

ग्रामीणों में बढ़ती नाराजगी के बीच लोगों ने यह तक कह दिया कि अगर लाइट सुधार नहीं सकते तो हटा ही दी जाए, "न रहे बांस, न बजे बांसुरी"।इस पूरे मामले पर जब खंड विकास अधिकारी (BDO) संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक इस खराब लाइट की कोई जानकारी नहीं थी। अब जानकारी मिलने के बाद जांच कराकर शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।अब देखना यह होगा कि क्या जिम्मेदार अधिकारी वास्तव में कार्रवाई करेंगे या फिर यह खराब लाइट गजपुर ग्रिन्ट का ‘आठवां अजूबा’ बनकर यूं ही जलती रहेगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!