Banda News: लीगल एड क्लीनिक का श्रीगणेश, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को फ्री कानूनी मदद देना मकसद

Banda News: जिला जज प्रथम चंद्रपाल द्वितीय ने "नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025" अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में "लीगल एड क्लीनिक" का उदघाटन किया।

Om Tiwari
Published on: 3 Aug 2025 4:17 PM IST
Banda News: लीगल एड क्लीनिक का श्रीगणेश, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को फ्री कानूनी मदद देना मकसद
X

Legal Aid Clinic

Banda News: जिला जज देवेंद्र सिंह के निर्देश पर अपर जिला जज प्रथम चंद्रपाल द्वितीय ने "नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025" अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में "लीगल एड क्लीनिक" का उदघाटन किया। उन्होंने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर लीगल एड क्लीनिक के शुभारंभ का मकसद पूर्व सैनिकों, परिजनों और आश्रितों को निशुल्क विधिक सहायता मुहैया कराना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पराविधिक स्वयंसेवक इस दायित्व का निर्वाह करेंगे।

न्यायिक अधिकारियों का बैज अलंकरण से स्वागत

इस दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपर जिला जज प्रथम चंद्रपाल द्वितीय समेत अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीपाल सिंह और सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अतर्रा को बुके भेंट किए। बैज अलंकरण से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक अधिकारियों कर्मचारियों समेत के डीईओ राशिद अहमद और चतुरेश कुमार उपस्थित रहे।

कजरी गीतों में नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समा

राजकीय महिला डिग्री कालेज में सावन महोत्सव के दौरान कजरी गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियों ने समा बांधा। प्राचार्या प्रो. दीपाली गुप्ता और कल्चरल क्लब प्रभारी डा. ज्योति मिश्रा ने महोत्सव का शुभारंभ किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कंचन अव्वल रहीं। अमिता दूसरे, प्रियांशी तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान डा. अंकिता तिवारी, प्रो. जितेंद्र कुमार, डा. जय चौरसिया, डा. सबीहा रहमानी, डा. माया वर्मा, डा. जेपी सिंह और डा. सपना सिंह आदि मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!