TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: गुलावठी और खुर्जा में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर
Bulandahahr News: बीडीए की बुलडोजर कार्रवाई से जहां अवैध कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मचा है, वहीं कार्रवाई वाली अवैध कॉलोनी में प्लाट खरादने वाले इनवर्टर भी परेशान होने लगे है।
गुलावठी और खुर्जा में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: जनपद में खेतों में अनधिकृत तरीके से काटी जा रही 6 अवैध कॉलोनियों पर बीडीए का बुलडोजर जमकर गरजा। बीडीए की उपाध्यक्ष डॉ.अंकुर लाठर ने बताया कि अवैध कॉलोनाइजर्स द्वारा मानचित्र भी स्वीकृत नही कराया गया था। कुछ ने लैंड यूज भी चेंज नहीं कराया। बीडीए की बुलडोजर कार्रवाई से जहां अवैध कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मचा है, वहीं कार्रवाई वाली अवैध कॉलोनी में प्लाट खरादने वाले इनवर्टर भी परेशान होने लगे है। बीडीए की उपाध्यक्ष डॉ.अंकुर लाठर ने बायर्स से अवैध कॉलोनियों में प्लाट्स न खरीदने की अपील की है।
गुलावठी में 27 बीघा में काटी जा रही 4 कालोनियों पर चला बुलडोजर
बीडीए की सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि गुलावटी क्षेत्र में अनधिकृत कॉलोनियों पर बीडीए का बुलडोजर दिन भर गरजा, बिना मानचित्र स्वीकृत कराए खेतों में प्लाटिंग कर कॉलोनी काट रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
मेरठ - गुलावठी रोड (एनएच 34) पर गुलावठी क्षेत्र में प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल द्वारा स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से हाजी शाहिद एवं बाबा बिजेन्द्र द्वारा ग्राम भमरा बाईपास पर लगभग 4 बीघा में, पवन द्वारा लगभग 5 बीघा में, अविराग शर्मा द्वारा बराल के पास लगभग 10 बीघा में, फकरुद्दीन उर्फ फक्कर द्वारा मिठ्ठेपुर में लगभग 8 बीघा में काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनियों के निर्माणों, बाउंड्रीवल्स, रास्तों को ध्वस्त किया गया। जब कि फकरुद्दीन ग्राम मिठ्ठेपुर द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराए एनएच-34 किनारे बनाई 11 दुकानो को ध्वस्त किया गया है।
खुर्जा में 18 बीघा में काटी जा रही थी दो अवैध कॉलोनी
बीकेडीए की सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल के द्वारा शिकारपुर रोड पर ग्राम-बगराई पर महबूब चौहान द्वारा लगभग 12 बीघा भूमि में, एवं ग्राम-वाजिदपुर एनएच-91 पर गौरव, मनीष आदि द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंगों के निर्माणों, नींव, रास्तों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बायर्स से अनधिकृत कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की है। हालांकि प्राधिकरण की कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge