TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: नमकीन फैक्ट्री में चल रहा था नकली गुटखा पैकिंग का गोरखधंधा, सील
Bulandshahr News: नमकीन फैक्ट्री का लाइसेंस ले हरियाणा के COOL LIP नामक गुटकों की पैकिंग की जा रही थ
नमकीन फैक्ट्री में चल रहा था नकली गुटखा पैकिंग का गोरखधंधा, सील (Photo- Newstrack)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में हरियाणा की नामचीन कंपनी का तंबाकू गुटका बनाने का गोरखधंधा चल रहा था, इसका खुलासा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर किया है। नमकीन फैक्ट्री का लाइसेंस ले हरियाणा के COOL LIP नामक गुटकों की पैकिंग की जा रही थी, खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि अनुज ट्रेडिंग कंपनी को छापेमारी के बाद की सील कर दिया गया है, बरामद माल को जब्त कर संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई है। अभी जांच में जुटे है।
हरियाणा का नामचीन गुटखा खुर्जा में हो रहा था पैक
खाद्य सुरक्षा वो जग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के खुर्जा जीटी रोड पर मैं अनुज ट्रेडिंग के नाम से नमकीन फैक्ट्री है। नमकीन कचरी आदि बनाने का खाद्य सुरक्षा विभाग का लाइसेंसी है।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार निरंजन सिंह व पुलिस टीम के साथ मैं अनुज ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। मौके पर केमिकल युक्त तंबाकू की पैकिंग होती हुई मिली। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में गुटखा बनाने की सूचना उन्हें मिली थी। जिसके चलते वह टीम के साथ जांच करने के लिए पहुंचे।
जांच में पता चला कि फर्म फूड आइटम के उत्पाद बनाने के लिए पंजीकृत है, लेकिन यहां नमकीन की जगह तंबाकू तैयार कर उसकी पैकिंग की जा रही थी। लेबल की जांच की गई, तो पता चला कि यह लेबल हरियाणा की एक नामी कंपनी का है। मौके से ढाई सौ किलो तंबाकू एवं 400 किलो रा मटेरियल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। साथ ही फैक्ट्री को सील करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


