TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: बुलंदशहर में सिंथेटिक मिल्क किंग गिरफ्तार: एफडीए टीम से की बदसलूकी, 2500 लीटर कैमिकल बरामद
Bulandahahr News: बुलंदशहर में सिंथेटिक दूध के कारोबार का पर्दाफाश, 2500 लीटर कैमिकल बरामद। एफडीए टीम से बदसलूकी करने पर आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन पर केस दर्ज।
बुलंदशहर में सिंथेटिक मिल्क किंग गिरफ्तार: एफडीए टीम से की बदसलूकी, 2500 लीटर कैमिकल बरामद (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: बुलंदशहर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को स्याना रोड स्थित "मैसर्स मैधना ट्रेडर्स" पर छापा मारकर सिंथेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त कैमिकल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान एफडीए टीम के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तथाकथित “मिल्क केमिकल किंग” राजेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके साथियों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कैमिकल बेचते पकड़ा गया नौकर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में एफडीए की टीम जब फर्म पर पहुंची तो वहां मौजूद नौकर विक्रम को कैमिकल बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान वह अपना पता नहीं बता सका। मौके की गंभीरता को देखते हुए टीम ने पुलिस बल को बुलाया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई शुरू की।
मालिक ने किया टीम के कार्य में हस्तक्षेप
जब टीम नमूना संग्रहण की प्रक्रिया में जुटी थी, तभी फर्म के मालिक राजेश्वर शर्मा वहां पहुंचा और नौकर को फरार होने का इशारा किया। उसने शोर मचाकर टीम द्वारा तैयार किए जा रहे नमूना प्रपत्र छीनने की कोशिश की। टीम ने किसी तरह कार्रवाई को पूरा किया। इसके बाद राजेश्वर शर्मा ने 4-5 अज्ञात लोगों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने टीम से अभद्र व्यवहार किया और धमकियां दीं।
2500 लीटर कैमिकल जब्त, भारी मुनाफे से करता था बिक्री
छापे के दौरान फर्म से करीब 2500 लीटर सिंथेटिक मिल्क बनाने वाला कैमिकल बरामद हुआ, जिसे मौके पर सीज कर दिया गया। दो नमूने जाँच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। पूछताछ में राजेश्वर ने स्वीकार किया कि वह यह कैमिकल दिल्ली से ₹45-₹50 प्रति लीटर में खरीदता और ₹200 प्रति लीटर में आसपास के दूध कारोबारियों को बेचता है। हालांकि उसने किसी ग्राहक का नाम नहीं बताया।
एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने राजेश्वर शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी ग्राम बीरखेड़ा, थाना सिकंदराबाद सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने राजेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!