TRENDING TAGS :
बुलंदशहर में उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष की बीच सड़क पिटाई
बुलंदशहर में उद्योग व्यापार मंडल (नरेंद्र गुट) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल को सरेआम पीटा गया, वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत दी।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में दो अलग अलग व्यापार मंडल के नेताओं के बीच चली आ रही फेसबुक और ट्वीट वार अब मारपीट में बदल गई है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नरेंद्र गुट के जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की स्कूटी सवार दूसरे व्यापारी नेता के पुत्र ने ओवरटेक कर सरे आम बीच सड़क पर रोककर दे दना दन पिटाई कर डाली, वीडियो में पहले लात घुसो से और फिर चप्पल से पिटाई करते युवक दिख रहा है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत मिल गई है।
दो व्यापारी नेता में वर्चस्व की जंग?,मारपीट, गिरफ्तार, बेलआउट
बुलंदशहर में पिछले कई माह से दो व्यापारी नेता अनील देशभक्त और राजेंद्र अग्रवाल के बीच चली आ रही तनातनी अब आक्रामक हो गई। आरोप है कि गुरुवार की शाम को जब उद्योग व्यापार मंडल नरेंद्र गुड के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल अपनी स्कूटी से लाला बाबू चौराहे होते हुए घर जा रहे थे तो पीछे से स्कूटी पर सवार होकर आए अनिल देशभक्ति के पुत्र सूर्यास्त देशभक्त और पुराने वह एक अज्ञात ने ओवरटेक कर स्कूटी रोक ली और उसके बाद दे दनादन लात गस से लिटा लिटाकर पिटाई कर डाली यही नहीं चप्पलों से भी पीटा। वारदात को देख आसपास के व्यापारियों ने बम मुश्किल राजेंद्र अग्रवाल को बचाया और राजेंद्र अग्रवाल ने भाग कर जान बचाई सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई । राजेंद्र अग्रवाल ने स्विश देशभक्त पुत्र अनिल देशभक्ति वह एक अज्ञात के खिलाफ बीएस की धारा 126(2) 115(2) 351 (2) और 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जान माल की सुरक्षा और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर और राजेंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हालांकि पुलिस ने सुयश देशभक्त को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जिसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
जानिए घटना को लेकर अनील देशभक्त क्या बोले...
दूसरी तरफ व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महासचिव अनील देशभक्त ने पत्रकारों को व्हाट्सअप पर भेजे प्रेस नोट में कहा है कि राजेंद्र अग्रवाल लगातार उनके खिलाफ पिछले 2 महीने से फेसबुक पर अप शब्द लिखकर पोस्ट डाल रहे थे
अंसारी रोड के अध्यक्ष सुयश देशभक्त को यह बात ना गवार गुजर रही थी कि मेरे पिता के खिलाफ यह व्यक्ति अपशब्द लगातार लिख रहा है । इत्तेफाक से राजेंद्र अग्रवाल और सूयश देशभक्त काले आम की तरफ आ रहे थे सुयश देशभक्त ने राजेंद्र अग्रवाल से कहा कि अंकल जी आप मेरे पिताजी के खिलाफ ऐसे गंदे शब्दों का प्रयोग क्यों करते हो , तो यह आग बबूला हो गए और गाली गलौज हाथा पाई हो गई । कोई भी गैरतमंद बेटा अपने पिता को अब शब्द कहने वाले के साथ ऐसी घटना कर देता है लेकिन मैं इसे सही नहीं मानता। अनील देशभक्त ने प्रेस नोट में लिखा कि उनके
ऊपर जो कई मुकदमे चल रहे थे वह सारे के सारे मुकदमे जनहित में सरकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के थे तथा अधिकांश मुकदमा में बेल आउट है। पिछले 23 वर्षों से उनके ऊपर कोई FIR दर्ज नहीं हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!