TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ज़ोर, DM ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
Chandauli News: जिलाधिकारी ने बैठक में विद्यालयों में ऐसा माहौल बनाने पर भी जोर दिया जिससे छात्र विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने चंदौली में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ज़ोर दिया (Photo- Social Media)
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों की व्यवस्थाओं को लेकर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी और कहा कि वे अपने कार्यों में रुचि दिखाएं, अन्यथा आगे की कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
कायाकल्प कार्यों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 'ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत विद्यालयों में चल रहे बाउंड्री निर्माण, फर्नीचर और दिव्यांग शौचालय निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति न पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।
इनमें बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर और जर्जर भवनों की नीलामी जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक टाइलीकरण का कार्य नहीं हुआ है, उसे तत्काल पूर्ण किया जाए और सभी शौचालयों में रनिंग टैप वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक और तहसील स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश
कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र और अन्य विकास खंडों में जहां कार्य अभी भी अधूरे हैं, उनकी वास्तविक समस्याओं का पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी उनके लिए निर्धारित विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का आदेश दिया ताकि जमीनी स्तर पर शिक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा सके।
विद्यालयों में बेहतर माहौल बनाने और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर ज़ोर
जिलाधिकारी ने बैठक में विद्यालयों में ऐसा माहौल बनाने पर भी जोर दिया जिससे छात्र विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें विभागीय कार्यों में रुचि लेने और स्वयं फील्ड में जाकर स्कूलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया।
अगले सप्ताह फिर होगी समीक्षा बैठक
मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की अगली बैठक अगले सप्ताह फिर आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने- अपने कार्यक्षेत्र के स्कूलों में अधूरे कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अगली बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर समीक्षा की जा सके और धीमी प्रगति के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक दलशिंगार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!