TRENDING TAGS :
Chandauli News: सिंगरौल गांव में मौके पर सीसी रोड गायब, हो रही जांच
Chandauli News: जिला अधिकारी कर रहे जांच, ग्राम प्रधान और सचिव की कथित लापरवाही पर कार्रवाई संभव
सिंगरौल गांव में मौके पर सीसी रोड गायब, हो रही जांच (photo: social media )
Chandauli News: शहाबगंज ब्लॉक के सिंगरौल गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच सोमवार को जिलास्तरीय अधिकारी द्वारा की गई। गांव के तापर्णव पांडे ने 50 बिंदुओं पर जांच की शिकायत की थी कि गांव में बन रही सीसी रोड, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, नाली और अन्य निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए।
जांच के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह और अवर अभियंता जियुत राम विश्वकर्मा की संयुक्त टीम गठित की गई थी, लेकिन दोपहर को केवल जियुत राम पहुंचे और 8 बिंदुओं पर जांच की, जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गईं।
ग्राम पंचायत सिंगरौल, विकासखंड शहाबगंज में जांच अधिकारी जियुत राम विश्वकर्मा द्वारा की गई जांच में, शिकायतकर्ता तापर्णव पांडे द्वारा किए गए 50 बिंदुओं पर जांच की मांग की गई थी। यह शिकायत जिलाधिकारी के यहां की गई थी, जिसमें मुख्य जांच अधिकारी के रूप में रत्नेश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जियुत राम विश्वकर्मा, सहायक अभियंता (आरईएस) को जांच के निर्देश दिए गए थे।
सोमवार को जांच के लिए जियुत विश्वकर्मा उपस्थित हुए, जिन्होंने आठ बिंदुओं पर जांच की।
1-भोला पासवान के घर से पवन के घर तक एचडीपीई पाइप सीसी रोड का कार्य मौके पर नहीं पाया गया।
2-भोला पासवान के घर से जामवंत पासवान के घर तक सीसी रोड व नाली चौक का कार्य अभिलेखों में दर्ज है, लेकिन मौके पर लगभग 35 मीटर सीसी रोड गायब है।
3-ग्राम पंचायत सिंगरौल के प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय और बालक-बालिका शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया था, लेकिन वर्तमान प्रधान ने इसका लगभग ₹3,00,000 भुगतान कर लिया है।
4-बिलास के घर से दद्दन लाल के घर तक सीसी नाली चौक का कार्य नदारद है, जिसकी लागत लगभग ₹2.96 लाख है।
5-प्रमोद पांडे के घर से अशोक पांडे के घर तक नाली चौक व सीसी रोड का कार्य लगभग ₹3,00,000 की लागत से कराया गया, जिसमें घोर अनियमितता पाई गई।
6-एक अन्य कार्य, जिसकी लागत लगभग ₹1.96 लाख है, में भी भ्रष्टाचार पाया गया।
7-संजय शर्मा के घर से नन्हे मौर्य के घर तक नाली चौक का कार्य दिखाया गया है, जो कि पांच वर्ष पूर्व ही कराया जा चुका था।
8-शिवधारी के घर से राम अनंत के घर तक नाली चौक का निर्माण वर्तमान प्रधान द्वारा दिखाया गया है, जो मौके पर नदारद है। वहां मौजूद नाली 2011 की बनी हुई है, लेकिन फिर से भुगतान कराकर भ्रष्टाचार किया गया है। इसमें सचिव और प्रधान दोनों शामिल हैं, जिसकी लागत लगभग ₹3.20 लाख है।
इस दौरान टीम ने निर्माण कार्यों की तकनीकी खामियों और मानकों के अनुरूप न होने वाले हिस्सों को भी परखा।
सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट
जांच अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि जांच प्रक्रिया अभी जारी है और इसमें कुछ समय लगेगा। सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी समेत संबंधित उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
जांच के दौरान ग्राम प्रधान शिव कुमार, पंचायत सचिव राजेंद्र भारती, तकनीकी सहायक लव कुमार सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


