TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में घूस लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन की कार्रवाई
Chitrakoot News: चित्रकूट में एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को 6 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। तीन माह में पांच कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं।
चित्रकूट में घूस लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन की कार्रवाई (Photo- Newstrack)
Chitrakoot News: चित्रकूट। जिले में एक बार फिर से एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पिछले तीन माह के भीतर पांच कर्मचारी घूस लेते हुए पकड़े जा चुके है। मंगलवार को अधिशाषी अभियंता विद्युत खंड कार्यालय कर्वी पहुंची टीम ने कार्यालय सहायक व संविदा कंप्यूटर आपरेटर को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनो के खिलाफ भरतकूप थाने में टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
रानीपुर भट्ट निवासी बसंतलाल ने एंटी करप्शन टीम के पास शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि औद्योगिक विद्युत मीटर का भार 17 किलोवाट से 10 किलोवाट करने पर छह हजार रुपये की घूस कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार व संविदाकर्मी कंप्यूटर आपरेटर राजाबाबू त्रिपाठी मांग रहे है। टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू की अगुवाई एंटी करप्शन टीम बांदा अधिशाषी अभियंता विद्युत खंड कार्यालय कर्वी पहुंची। टीम ने दोपहर में कार्यालय सहायक व कंप्यूटर आपरेटर को छह हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम दोनो को लेकर भरतकूप थाने पहुंची। दोनो से पूछताछ के बाद टीम प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया।
खास बात यह है कि जिले में सरकारी विभागों में लोगों से काम करने के नाम पर पैसा मांगने की शिकायतें अक्सर उच्चाधिकारियों तक पहुंचती रही है। लेकिन तीन माह के भीतर घूस खोरी के तीन मामले पकड़ में आए है। जिसमें पांच लोगों को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है। बीते 15 जुलाई को रैपुरा थाने में तैनात दरोगा शिवसागर दुबे को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीते 23 सितंबर को सदर तहसील कर्वी में कार्यरत राजस्व लिपिक (माल बाबू) राहुल देव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इश्तियाक खान हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए। जबकि तीसरा मामला मंगलवार को विद्युत विभाग का आया है। जिसमें कार्यालय सहायक व कंप्यूटर आपरेटर को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
चक्कर काटता रहा शिकायतकर्ता, घूस मांगते रहे कर्मचारी
एंटी करप्शन टीम के पास घूस मांगने की शिकायत करने वाला बसंतलाल पिछले कई माह से विभागीय कार्यालय के चक्कर काट रहा था। बताया कि उसने जेई से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों के पास जाकर शिकायत भी की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके शिकायती पत्र पटल सहायक के ही पास भेज दिए जाते रहे। शिकायत के बाद भी कार्यालय सहायक व कंप्यूटर आपरेटर उससे काम करने के नाम पर घूस की मांग करते रहे। आरोप लगाया कि विद्युत विभाग में कई और भी संविदाकर्मी है, जो विभागीय अधिकारियों के नाम पर सुविधा शुल्क वसूलते है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!