TRENDING TAGS :
एटा में शिक्षा का शर्मनाक खेल! छात्राओं से डबल फीस वसूली, प्रबंधक ने अकेले घर बुलाकर...
Etah News: एटा कॉलेज में छात्राओं से दोगुनी फीस वसूली, घर बुलाने पर मचा बवाल।
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र स्थित मां गायत्री आर्य कन्या महाविद्यालय में छात्राओं से दोगुना पुनः परीक्षा शुल्क वसूले जाने और फीस लौटाने के नाम पर उन्हें अकेले घर बुलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित अभिभावक राकेश कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल और कुलपति, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत की पुष्टि करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
राकेश कुमार ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी दो पुत्रियां उक्त महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। उनसे लगभग पांच माह पूर्व पुनः परीक्षा शुल्क के रूप में ₹1200-1200 वसूले गए, जबकि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क मात्र ₹600 था। शुल्क लिए जाने की कोई रसीद भी छात्राओं को उपलब्ध नहीं कराई गई। जब इस संबंध में प्राचार्य सचिन कुमार से शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि यह राशि प्रबंधक कृष्णगोपाल गुप्ता के कहने पर ली गई है।
करीब पंद्रह दिन बाद जब अभिभावक पुनः प्राचार्य के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि प्रबंधक चाहते हैं कि छात्राएं स्वयं उनके घर आकर फीस लें। राकेश ने इस पर आपत्ति जताई और अपनी पुत्रियों को अकेले भेजने से मना कर दिया बाद में जब राकेश पुत्रियों के साथ प्रबंधक कृष्णगोपाल गुप्ता के घर पहुंचे तो प्रबंधक ने उल्टे सवाल उठाते हुए कहा कि "तुम्हारी बेटियों को अकेले भेजते तो फीस वापस कर देता, मैं क्या तुम्हारी लड़कियों को खा जाता?" इसके बाद उन्होंने फीस लौटाने से इंकार कर दिया।
पीड़ित अभिभावक ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय प्रबंधक का यह रवैया गंभीर है और इससे छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने मांग की है कि अधिक वसूली गई फीस वापस कराई जाए और छात्राओं को अकेले घर बुलाने वाले प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य छात्राओं को किसी भी तरह के शोषण का शिकार न होना पड़े। वहीं, प्रबंधक कृष्णगोपाल गुप्ता का कहना है कि अभिभावक के पास अधिक शुल्क लिए जाने की कोई रशीद या कोई ठोस सबूत नहीं है। यदि रसीद दिखाई जाती है तो वह फीस लौटाने को तैयार हैं।उन्होंने अधिक फीस वशूली का आरोप झूंठा बताया ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!