Gorakhpur News: बारात में दलितों के प्लेट छूने पर जमकर पीटा, गोरखपुर के चौरीचौरा हुई घटना को लेकर तनाव

Gorakhpur News: पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज करना पड़ा। जातिगत संघर्ष का रूप ले रहे इस मामले की जांच पुलिस पूरी संजीदगी से कर रही है।

Purnima Srivastava
Published on: 16 May 2025 11:59 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दुधई गांव में शादी में भोजन छूने से नाराज राजभर बिरादरी के लोगों ने आधा दर्जन दलितों को पीटकर घायल कर दिया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को पीड़ित की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज करना पड़ा। जातिगत संघर्ष का रूप ले रहे इस मामले की जांच पुलिस पूरी संजीदगी से कर रही है।

दुधई गांव निवासी लालजी पुत्र दूधनाथ के घर 9 मई को शादी थी। शादी में दीनानाथ पुत्र लालमन को भी निमंत्रण मिला था। मारपीट के बाबत पुलिस को दी गई तहरीर में दीनानाथ ने बताया कि गांव में निमंत्रण मिलने पर न्योता देने के लिए वे लोग भी गए थे। भोजन के लिए स्टॉल पर पत्तल लेकर पहुंचे तो लोग नाराज हो गए।

आरोप लगाया कि सोनू, भीम, रामचन्द्र ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों को रोकते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और कहा कि भोजन कैसे छू दिया। गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने भगा दिया। इसके बाद सभी घर चले आए। सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में पहले सूचना आई थी कि स्टेज पर नाचने को लेकर मारपीट हुई। इसके बाद वादी द्वारा भोजन छूने का आरोप लगाया गया है। लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रात में घर पर चढ़कर कर दिया हमला

9 मई की ही रात को लगभग 11.30 बजे सोनू, बिट्टू, अक्षय, बितन, गनेश, आकाश, दरोगा, राधे, रामचन्द्र, भीम, विश्वम्भर लाठी, डंडा व चाकू लेकर दरवाजे पर आ गए। गाली देने से मना किया तो उग्र हो गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे, जिससे परिवार के रामू, माया, बसुंधरा, सजैना, गिरजानन्द व दीपक को गम्भीर चोट आई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story