TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
Hapur News: दशहरा मेले के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए हापुड़ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। 2 अक्टूबर को भारी और हल्के वाहनों का प्रवेश नियंत्रित रहेगा।
Hapur News
Hapur News: दशहरा पर्व के मौके पर हापुड़ शहर में होने वाले रामलीला और मेले में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई है। भीड़भाड़ और जाम से बचाव के लिए 2 अक्टूबर को शहर में भारी व हल्के वाहनों का प्रवेश नियंत्रित किया जाएगा। इसके लिए हापुड़ पुलिस ने एक विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, निजामपुर चेक पोस्ट से आने वाले सभी भारी वाहन दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इन वाहनों को तातारपुर चौराहे के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं, मेले में आने वाले चार पहिया वाहन एसएसबी कॉलेज और डोमिनोज तक ही प्रवेश कर सकेंगे। यदि किसी वाहन को रामलीला ग्राउंड से आगे जाना है तो उसे एसएसबी कॉलेज से यू-टर्न लेकर सोना पेट्रोल पंप, बुलंदशहर रोड से होकर शहर में आना होगा।
गाजियाबाद- दिल्ली जाने वाले वाहनों का मार्ग बदला
मेरठ रोड और गढ़ रोड से आकर गाजियाबाद-दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन भी सीधे दिल्ली रोड से न जाकर बुलंदशहर रोड (सोना पेट्रोल पंप या तातारपुर) होकर ही निकाले जाएंगे। इस दौरान रामलीला ग्राउंड क्षेत्र की तरफ अनावश्यक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारी
टीएसआई छवि राम ने बताया कि दशहरा मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मेले का आनंद ले सकें। ट्रैफिक पुलिस पूरी सतर्कता के साथ चौराहों और मुख्य मार्गों पर तैनात रहेगी। लोगों से अपील है कि वे पुलिस की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।”
पुलिस की अपील
हापुड़ पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि लोग अनावश्यक रूप से रामलीला ग्राउंड क्षेत्र में वाहन लेकर न जाएं। सार्वजनिक परिवहन और निर्धारित पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करें। साथ ही पैदल आने-जाने वालों के लिए अलग से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!