Hapur News : कार्तिक पूर्णिमा मेले में भैंसा दौड़ प्रमोट करने वाले 18 यूट्यूबर्स पर पुलिस कार्रवाई

Hapur News : हापुड़ पुलिस ने कार्तिक पूर्णिमा मेले में भैंसा दौड़ को डिजिटल प्रमोट करने वाले 18 यूट्यूबर्स पर मुकदमा दर्ज किया।

Avnish Pal
Published on: 24 Oct 2025 11:56 AM IST
Hapur News : कार्तिक पूर्णिमा मेले में भैंसा दौड़ प्रमोट करने वाले 18 यूट्यूबर्स पर पुलिस कार्रवाई
X

Kartik Purnima Mela, Bhainsa Race In Hapur ( Image From Social Media )

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू होने से पहले ही हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया पर भैंसा दौड़ को बढ़ावा देने और “डिजिटल शर्तबाजी” को प्रोत्साहित करने वाले 18 यूट्यूबर्स के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।गढ़ नगर चौकी प्रभारी द्विजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु परिवार सहित दर्शन करने आते हैं। इस दौरान कुछ युवक भैंसा-बुग्गी से आने के बहाने रास्ते में ‘रफ्तार की रेस’ लगाते हैं। जानवरों को क्रूरता से दौड़ाया जाता है, जिससे न केवल उनके जीवन को खतरा होता है बल्कि राहगीरों में भगदड़ और हादसे की नौबत तक आ जाती है।

भैंसा दौड़ का ‘सोशल मीडिया स्टूडियो’ बना खतरा

जांच में सामने आया है कि मेला शुरू होने से पहले ही कुछ युवाओं ने यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भैंसा दौड़ से जुड़े वीडियो, ब्लॉग और शॉर्ट्स अपलोड किए थे।इन वीडियोज़ के शीर्षक “भैंसा नंबर 1”,झोटा क्लब “तेजतर्रार बुग्गी चैंपियन” लोगों में उत्सुकता और शर्त लगाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे थे।पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने इन वीडियो की ट्रैकिंग करते हुए IP एड्रेस निकाले और आरोपियों की पहचान की। तत्पश्चात 18 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी चल रही है।

हार-जीत की शर्त ने बढ़ाई टेंशन, पुलिस हाई अलर्ट पर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन अवैध दौड़ों में हार-जीत पर लाखों रुपये की शर्तें लगाई जाती हैं। कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि मारपीट और फायरिंग तक की नौबत आ जाती है।इसी कारण इस बार पुलिस ने पहले ही ‘डिजिटल प्रमोटरों’ पर शिकंजा कस दिया है ताकि मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

गढ़ सर्किल सीओ का बयान

गढ़ सर्किल की सीओ स्तुति सिंह ने कहा“कार्तिक पूर्णिमा मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। इसे अवैध गतिविधियों का मंच बनाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भैंसा दौड़ का प्रचार करने वाले सभी 18 आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर किसी ने भैंसा दौड़, जुए या किसी भी अवैध प्रतिस्पर्धा का ऑनलाइन प्रचार किया, तो आईटी एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

इन यूट्यूब चैनलों पर दर्ज हुआ केस

सचिन न्यागांव, रोकी सिवाच झोटा रेस, हनी दीपक शेरपुर झोटा ग्रुप, अंकुश कालखड़े झोटा रेस, अखिल कैखंडी, विष्णु सिवाच रजपुरा, प्रवीण गिरी, विशाल चौधरी गोलू सलेमपुर, हसनपुर झोटा क्लब शानू पंडित, अंश जगेठी झोटा रेस, मोंटी जगेठी, निक्कू कलकश्यप झोटा रेस, दीप झोटा रेस, चिंकू फौजी हस्तिनापुर, लाला मंसूरपुर झोटा रेस, उदित राणा, ए टू जेड झोटा रेस, खानपुर, कार्तिक गुज्जर और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भैंसा दौड़ पर बैन के बावजूद ‘वायरल क्रेज’ बरकरार

हालांकि प्रशासन ने भैंसा दौड़ पर पहले से प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन सोशल मीडिया ने इसे “लोकल वायरल इवेंट” बना दिया था।अब पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने न केवल भैंसा प्रेमियों बल्कि सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स में भी हड़कंप मचा दिया है।पुलिस ने साफ कहा है कि “कार्तिक पूर्णिमा मेला श्रद्धा का पर्व है, रेस का मैदान नहीं। इस बार जो भी नियम तोड़ेगा, उसे सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!