हापुड़ में थाने का गेट बना फिल्म सेट, हथकड़ी में आरोपियों ने बनाई रील, पुलिस बनी मूकदर्शक

Hapur News: हापुड़ के पिलखुवा थाने में हथकड़ी लगे आरोपियों का वीडियो वायरल, पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल। सीओ ने दी कड़ी कार्रवाई के निर्देश।

Avnish Pal
Published on: 9 Sept 2025 6:56 PM IST (Updated on: 9 Sept 2025 7:08 PM IST)
X

Hapur Crime News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। हथकड़ी में जकड़े आरोपी थाने के गेट पर ही खड़े होकर वीडियो बनाते दिखे और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फैल रहा है और सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर थाने की सुरक्षा में ऐसी लापरवाही कैसे हुई?

हथकड़ी में मस्ती, पुलिस भी खामोश

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हथकड़ी लगे आरोपी पुलिसकर्मियों के सामने ही हंसी-मजाक कर रहे हैं। जिस जगह से अपराधियों को डरना चाहिए, वहीं खड़े होकर वे मोबाइल कैमरे के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं। इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और पुलिस की चौकसी पर भी उंगली उठाई है।

सीओ का सख्त कार्यवाही का आदेश

इस पूरे मामले पर सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि थाने के गेट पर हथकड़ी लगे आरोपियों का इस तरह वीडियो बनाना गंभीर मामला है। पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं कि जांच में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर कानून का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वायरल वीडियो पुराना है। उस समय आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब जब वीडियो वायरल हुआ है तो पुलिस ने दोबारा इसकी जांच शुरू कर दी है।

रील्स की सनक या अपराधियों की दबंगई?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवाओं में रील्स और वीडियो बनाकर चर्चा में आने की सनक सिर चढ़कर बोल रही है। यही वजह है कि वे हथकड़ी में भी कैमरे के सामने एक्टिंग करने से बाज नहीं आ रहे। पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसी हरकतों में शामिल किसी भी युवक को बख्शा नहीं जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!