TRENDING TAGS :
Hapur News:पावर कॉरपोरेशन का तड़के ऑपरेशन: 150 भवनों की जांच, 28 जगह करोड़ों की बिजली चोरी का पर्दाफाश, जिलेभर में हड़कंप
Hapur News: हापुड़ में यूपी पावर कॉरपोरेशन का तड़के बड़ा ऑपरेशन, 150 भवनों की जांच में 28 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। करोड़ों के राजस्व नुकसान का खुलासा, FIR दर्ज।
Hapur News
Hapur News: बिजली चोरी करने वालों के लिए बड़ा अलर्ट! यूपी पावर कॉरपोरेशन ने तड़के ऐसा अभियान चलाया कि पूरे जिले में सनसनी फैल गई। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पावर कॉरपोरेशन की 24 सदस्यीय टीम, विजिलेंस अफसरों और पुलिस बल ने घर-घर दबिश दी। पांच घंटे तक चले इस ऑपरेशन में मोदीनगर रोड, असौड़ा, अमन कॉलोनी, मोती कॉलोनी और बुलंदशहर रोड पावर स्टेशन क्षेत्रों को टारगेट किया गया।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चला ऑपरेशन
अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई प्रबंध निदेशक के आदेश और मुख्य अभियंता संजीव कुमार के निर्देशन में की गई। अभियान के दौरान तीनों अधिशासी अभियंता, सात एसडीओ, 12 अवर अभियंता और 12 टीजी-2 कर्मचारियों की टीम मौजूद रही। टीम ने 150 से अधिक भवन परिसरों की जांच की, जिनमें 28 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां करीब 8 किलोवाट की बिजली चोरी सामने आई, जिससे लाखों का राजस्व नुकसान हुआ।
बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज
अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए सभी मामलों में मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। हापुड़ और बुलंदशहर की विजिलेंस टीम के साथ-साथ संबंधित थानों की पुलिस भी मौके पर रही। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में खलबली मच गई। कई लोग तो जांच टीम को देखकर अपने घरों के दरवाजे बंद करते नजर आए।
लोगों में जागरूकता और डर दोनों
अभियान का असर यह हुआ कि अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ता भी सतर्क हो गए हैं। कई लोगों ने अपने कनेक्शन और मीटर की जांच करानी शुरू कर दी, ताकि भविष्य में किसी कार्रवाई से बचा जा सके। पावर कॉरपोरेशन का कहना है कि यह कोई एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि आगे भी जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी जारी रहेगी।
जेई का बड़ा बयान
बुलंदशहर रोड पावर स्टेशन के जूनियर इंजीनियर बी.आर. त्यागी ने कहा, “बिजली चोरी पूरे सिस्टम पर बोझ डालती है और ईमानदार उपभोक्ताओं की जेब पर असर करती है। अब जिले के हर इलाके में इसी तरह की कार्रवाई होगी। जो भी चोरी करेगा, उस पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। जनता को भी चाहिए कि ऐसे मामलों की सूचना पावर विभाग को दें।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इस कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट कर अधिकारियों की सराहना की और कहा कि “ऐसे ही अभियान से बिजली चोरी खत्म हो सकती है।” वहीं, कुछ लोगों ने इसे ईमानदार उपभोक्ताओं के लिए राहत बताया। पावर कॉरपोरेशन ने साफ किया है कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!