TRENDING TAGS :
कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले वारदात! NH-9 पर नौसेना के जवान से लूट, बदमाश गढ़मुक्तेश्वर की ओर फरार
Hapur News : कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले NH-9 पर नौसेना के जवान से लूट, बदमाश गढ़मुक्तेश्वर की ओर फरार, सुरक्षा पर सवाल
NH-9 Robbery of Navy Soldier in Hapur ( Image From Social Media )
Hapur News:- कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले (Kartik Purnima Mela 2025) से ठीक पहले हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे-9 (NH-9) पर लूट की वारदात ने प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार तड़के करीब 4 बजे हाफिजपुर थाना क्षेत्र में विशाखापट्टनम में तैनात नौसेना के जवान अखिल चौधरी से कार सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाश उनके दो बैग और मोबाइल फोन लूटकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर फरार हो गए, जहां इन दिनों लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मुरादपुर निजामसर निवासी अखिल चौधरी, जो 2022 में नौसेना में भर्ती हुए थे, छुट्टी पर घर आए थे। शनिवार सुबह वे दिल्ली से कैब में सवार होकर हापुड़ लौट रहे थे। एनएच-9 पर एक रेस्टोरेंट के पास उतरने के बाद उन्होंने दो बैग कैब से उतारे, एक में जिम का सामान, दूसरे में कपड़े और जरूरी दस्तावेज।उन्होंने अपने भाई निखिल चौधरी को फोन कर बुलाया और वहीं इंतजार करने लगे।करीब 15 मिनट बाद दिल्ली की ओर से आई सफेद स्विफ्ट कार उनके पास रुकी। उसमें बैठे चार बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर उन्होंने जवान को धक्का देकर गिराया और दोनों बैग व मोबाइल फोन छीन लिए। जाते-जाते बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और गढ़मुक्तेश्वर की ओर भाग निकले।
मेला मार्ग पर बढ़ी पुलिस की चिंता
घटना का स्थान वही एनएच-9 मार्ग है जो सीधे गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले तक जाता है। इस रास्ते से रोजाना हजारों श्रद्धालु, व्यापारी और पर्यटक गुजरते हैं। ऐसे में लूट की वारदात ने प्रशासन की चौकसी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना बेहद गंभीर है। पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
कार्तिक पूर्णिमा मेला नजदीक, सुरक्षा पर उठे सवाल
गढ़मुक्तेश्वर में इस समय कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला की तैयारियां चरम पर हैं।लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं।ऐसे में हाईवे पर हुई इस लूट की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।पिछले कुछ दिनों से पुलिस और प्रशासन दावा कर रहे थे कि मेले के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।हर मार्ग पर सीसीटीवी और पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैंलेकिन नौसेना के जवान से NH-9 पर बदमाशों की लूट इस पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



